Best Smartwatch Under 3000: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में फोन तो स्मार्ट थे ही पर अब घड़ियां भी स्मार्ट हो चुकी हैं. ये आपकी हेल्थ का ध्यान रखने, आसानी से कॉल पिक और कट करने में, गाने बदलने में और काफी कुछ करने में मदद करती हैं. तो इसलिए आज हम आपको बताएंगे 3000 रुपये के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्ट वॉच के बारे में, जो आपके लिए बेस्ट हो सकती है.


Noise Caliber 3 Plus 


इस वॉच की डिजाइन काफी प्रीमियम है. चाहे वह इसकी 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो, इसका बेहद सुंदर Flat Design, या फिर इसका मैटेलिक डिजाइन. इसमें ब्लूटूथ कालिंग Tru Sync की मदद और अच्छी कर दी गई है. इसी के साथ वॉच को आसानी से चलने के लिए इसमें voice assistant भी दिया गया है. इसमें IP67 रेटिंग भी आती है, जिसकी वजह से वॉच कुछ हद तक waterproof भी है. इसका UI काफी अच्छा है. 150+ वॉच फेस के साथ स्टेप्स ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, calories ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकर जैसी चीजें भी इस वॉच में आ जाते हैं. ये आपको Flipkart पर 2499 रुपये में मिल जाएगी.  



boAt Wave Spectra 2.04


Boat की ये वॉच उन Customers के लिए बहुत अच्छी है जो एक स्टाइलिश वॉच चाहते हैं. इसमें 2.04 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसके bezels काफी कम और 550 nits की पीक ब्राइटनेस है. इस वॉच के स्ट्रैप्स भी Metal के बने हुए हैं और अगर आपको कॉल पर ज्यादा बात करनी है तो इस वॉच का Mic काफी अच्छा है. इसके साथ आपको इसमें स्टेप ट्रैकर, Heart रेट मॉनिटर, Calories ट्रैकर भी मिल जाता है. इसकी एक बहुत ख़ास बात ये है कि यह वॉच IP68 waterproof rating के साथ आती है. साथ ही इसमें 100+ वॉच फेसेस और स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाते हैं. आप इसे Flipkart पर 2999 रुपये में खरीद सकते हैं.  



REDMI Watch 3 Active


Redmi की इस वॉच में 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 450 nits की है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का इस्तेमाल किया गया है इस वजह से आपका कालिंग और कनेक्टिविटी एक्सपीरिएंस इस वॉच के साथ काफी अच्छा रहेगा. यह वॉच हार्ट रेट, SpO2 level, Calories, स्टेप्स ट्रैक कर सकती है. कंपनी का कहना है कि ये वाच 5ATM Waterproof है, इसमें 200 से ज्यादा वाच फेसेस उपलब्ध हैं. इस वॉच को आप Flipkart से 2698 रुपये में खरीद सकते हैं.  



Noise Diva Smartwatch  


ये वॉच खासकर Women के लिए है. ये दिखने में काफी सुन्दर है और महिलाओं के हाथ पर बिलकुल अच्छी तरह से फिट हो जाती है. इसमें आपको एक अच्छी 1.1 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है. इसमें leather फिनिश और metal फिनिश दोनों में चॉइस मिल जाती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसमें IP67 की waterproof rating भी आती है. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक चल जाती है. इसमें SpO2 ट्रैकर, हार्ट रेट ट्रैकर, calories बर्न एंड स्टेप ट्रैकिंग भी है और इसमें भी 100+ वाच फेसेस उपलब्ध है. ये वॉच आप Amazon से 2999 रुपये में खरीद सकते हैं.  



Cultsport Ace X


इस वॉच में 1.96 इच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले है. फीचर के मामले में इसमें हार्ट रेट sensor, SPO2 लेवल, स्टेप्स एंड कैलोरी ट्रैकर लगा हुआ है. इसकी मदद से आप अपनी हेल्थ के ऊपर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. बात की जाए बैटरी की तो कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक चल सकती है और साथ ही आप इसमें ब्लूटूथ कालिंग की मदद से आराम से कॉल पर बात कर सकते हैं. इसी के साथ इसमें काफी सारे स्पोर्ट्स मोड्स और 200 से भी ज्यादा Watch Faces और Voice Assistant उपलब्ध हैं. यह आपको Amazon पर 2999 रुपये की मिल जाएगी.



ये भी पढ़ें-


Alia Bhatt की मां Soni Rajdan के साथ हुआ स्कैम, आपके साथ भी हो सकता है धोखा! ऐसे बचें