मैसेजिंग ऐप WhatsApp के दुनिया में करोड़ों यूजर्स यूं ही नहीं हैं. अपने शानदार और खास फीचर्स के जरिए ये यूजर्स के काम को आसान बना देता है. WhatsApp के जरिए मैसेज, तस्वीरें और वीडियो भेजना और प्राप्त करना बेहद आसान है. इसमें ब्लू टिक के जरिए पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ा गया है या नहीं. लेकिन ऐसा करने पर आप दूसरों के WhatsApp मैसेज को सीक्रेट तरीके से नहीं पढ़ सकते हैं. अगर आप किसी मैसेज को पढ़ लेते हैं तो वह डबल ब्लू टिक बनकर स्क्रीन पर दिखता, जो बताता कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया है. लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी को पता न चले कि आप ने मैसेज पढ़ा या नहीं तो इसके भी कुछ टिप्स हैं. यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं.


ये स्टेप करें फॉलो


सबसे पहले आपको अपने फोन पर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन ऑन करनी होगी.
किसी के द्वारा WhatsApp मैसेज करने का इंतजार करें.
जैसे ही कोई WhatsApp मैसेज करे, तो उसे बिना स्वाईप किए, डिवाइस को अनलॉक करें.
फोन पर आए WhatsApp नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ने के लिए देर तक प्रेस डाउन करें. इससे आप मैसेज को नोटिफिकेशन में ही पढ़ सकेंगे.
इस ट्रिक को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि आप नोटिफिकेशन को पढ़ने से पहले स्वाइप ना करें.


WhatsApp को क्लीन करने लिए करें ये काम


सबसे पहले WhatsApp को ओपन कर सेटिंग्स में जाएं.
इसके बाद डेटा और स्टोरेज उपयोग पर टैप करें.
यहां सबसे नीचे Storege Uses का ऑप्शन दिखाई देगा.
Storage Uses पर टैप करते ही सभी चैट की लिस्ट सामने आ जाएगी.
यहां आप चेक कर सकते हैं कि किस चैट में कितना स्टोरेज यूज हो रहा है.
इतना करने के बाद आप जिस चैट से आइटम्स डिलीट करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
इसके बाद आपके सामने फोटोज समेत सभी की लिस्ट सामने आ जाएगी.
अब इस लिस्ट में जो भी आपके काम की चीज नहीं है उसे डिलीट कर दें.  
इससे आपका व्हाट्सऐप क्लीन होगा और स्पेस भी बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें


WhatsApp इसलिए बंद करने जा रहा अपना ये पॉपुलर फीचर, जानिए क्या रही वजह?


WhatsApp ला रहा ये बेहद खास फीचर, ग्रुप चैट्स में DP की तरह यूज कर सकेंगे इमोजी और स्टिकर्स