फोटो हमारे लिए बेहद खास होते हैं और जब फोटोज डिलीट हो जाते हैं तो बहुत बुरा लगता है. लेकिन अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. टेक जाएंट Google Photos से अगर आपके कोई फोटोज डिलीट हो गए हैं तो आप उन्हें वापस हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको कुछ खास टिप्स बात रहे हैं. लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आप ये फोटोज दो महीने बाद रिकवर करेंगे तो ये थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. यानी एक महीने बाद इन्हें रिकवर नहीं हो पाएंगे. 


ऐसे फोटोज को करें रिकवर
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Photos App पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन के बीच में जाकर लाइब्रेरी टैब पर जाएं.
इतना करने के बाद टॉप में ट्रैश फोल्डर दिखेगा, जहां आपको डिलीट हुए फोटोज दिख जाएंगे. 
अब फोटो और वीडियो को होल्ड करके उन्हें रिस्टोर पर क्लिक कर दें.  
ऐसे आपके फोटोज रिकवर हो जाएंगे.


ऐसे हाइड करें फोटोज
गूगल फोटोज के इस फीचर को यूज करने के लिए लाइब्रेरी में जाकर यूटिलिटीज में जाना होगा. इसके बाद लॉक्ड फोल्डर में जाकर इस खास लॉक्ड फोल्डर का यूज कर सकते हैं. इस फोल्डर का एक बार यूज करने के बाद वे अपनी फोटोज को अपनी लाइब्रेरी से ऐड कर सकते हैं.


ऐसे भी कर सकेंगे यूज
इसके अलावा इस फीचर का यूज करने के लिए डायरेक्ट गूगल कैमरा ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को कैमरा ऐप ओपन करना होगा और टॉप में राइट साइड में गैलरी आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लिस्ट में लॉक्ड फोल्डर को सलेक्ट करना होगा.


ये भी पढ़ें


WhatsApp: कही आप भी तो नहीं यूज कर रहें इन थर्ड-पार्टी ऐप्स को, बैन हो जाएगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट


Second hand Smartphone: 5 सावधानियां जो आपको पुराने फोन खरीदते वक्त बरतनी चाहिए, जान लेंगे तो होगा फायदा