अगर आप भी टिंडर पर किसी खास को ढूंढने की कोशिश में हैं, तो अब आपके लिए एक नया और दिलचस्प मौका आ गया है. डेटिंग ऐप Tinder ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम है Double Date. जैसा कि नाम से ही पता चलता है, अब आप अकेले नहीं बल्कि अपने किसी दोस्त के साथ मिलकर डबल डेट पर जा सकते हैं.

Continues below advertisement

क्या है Double Date फीचर?

Double Date फीचर की मदद से दो दोस्त मिलकर टिंडर पर एक और दोस्ती की जोड़ी से जुड़ सकते हैं. मतलब साफ है – अब डेटिंग सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं रहेगी, बल्कि चार लोग एक साथ बातचीत कर सकते हैं और साथ में मिलकर एक मस्त डेट प्लान कर सकते हैं.

Continues below advertisement

कहां मिलेगा यह नया फीचर?

Tinder ऐप ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर दाईं ओर Double Date का एक आइकन दिखेगा. यहां से आप अपने किसी फ्रेंड को इनवाइट कर सकते हैं. जब दोनों दोस्त टिंडर पर लॉगिन करते हैं, तो वे साथ में प्रोफाइल्स देख सकते हैं और जिन प्रोफाइल्स को दोनों पसंद करते हैं, उनके साथ मैच बन सकता है.

मैच बनने के बाद क्या होगा?

अगर दोनों ग्रुप (दो लोग इधर और दो लोग उधर) एक-दूसरे को राइट स्वाइप करते हैं, तो Tinder एक ग्रुप चैट बना देगा. इसमें चारों लोग आपस में बात कर सकते हैं, एक-दूसरे को जान सकते हैं और अगर सब कुछ ठीक लगे तो असली दुनिया में भी डबल डेट की प्लानिंग कर सकते हैं.

क्यों लाया गया है यह फीचर?

Tinder की प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड Cleo Long के मुताबिक, इस फीचर का मकसद खासतौर पर युवाओं के ऊपर डेटिंग को लेकर जो मानसिक दबाव होता है, उसे कम करना है. कई बार लोग अकेले किसी से मिलने से हिचकिचाते हैं, लेकिन जब दोस्त साथ होते हैं तो माहौल हल्का और मजेदार बन जाता है.

Tinder का कहना है कि यह एक सोशल एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने वाला फीचर है, जिससे Gen-Z यूजर्स को ज्यादा कंफर्टेबल फील होगा.

अभी कहां शुरू हुआ है यह फीचर?

फिलहाल यह फीचर अमेरिका में रोल आउट किया गया है. लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि जुलाई 2025 तक इसे पूरी दुनिया में उपलब्ध करा दिया जाएगा. यानी भारत में भी जल्द ही यूजर्स इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे.