3 Hidden Apps for iPhone: आईफोन यूजर्स को हर महीने यूट्यूब और OTT ऐप्स पर काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन हम आपको 3 ऐसे हिडन ऐप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपके हर महीने काफी पैसे बच पाएंगे. इन ऐप्स के जरिए आप यूट्यूब के प्रीमियम फीचर्स का मजा ले सकते हैं. यही नहीं आप ओटीटी ऐप्स को भी फ्री एक्सेस कर पाएंगे. इन ऐप्स को यूज करने के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा, एक ऐसा ही ऐप है जो आपको PDF से लेकर फोन में काफी कुछ मैनेज करने की सुविधा देता है. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. Video Lite दरअसल, हाल ही में igeeksblog ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन ऐप्स के बारे में बताया गया है जो बिल्कुल फ्री हैं. इस लिस्ट में पहला ऐप Video Lite है जो आप यूट्यूब के प्रीमियम फीचर्स फ्री में ऑफर कर रहा है. इस ऐप के साथ यूट्यूब को Picture-in-Picture मोड में भी यूज कर सकते हैं, जो अभी केबल यूट्यूब के प्रीमियम यूजर्स को मिल रहा है. NetMirror APP आईफोन यूजर्स के लिए ये भी काफी जबरदस्त ऐप है, जिस पर फ्री में OTT ऐप्स का मजा लिया जा सकता है. इस ऐप पर आप हाई क्वालिटी में सीरीज, टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है इस ऐप में कोई लॉगिन करने की जरूरत नहीं है. Toolbox by Paperclip आईफोन यूजर्स इस ऐप का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे अगर आपके डिवाइस में कोई फाइल है तो आप इस ऐप से उसे PDF में आसानी से बदल सकते हैं. अगर आप किसी फोटो या वीडियो का फॉर्मेट चेंज करना चाहते हैं तो भी ये काम आप इस एक ऐप से कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ये ऐप किसी भी फाइल को जिप फाइल में भी बदल सकता है या जिप फाइल को ओर्जिनल फॉर्मेट में ला सकता है.
ये भी पढ़ें-