इंस्टाग्राम हेड एडम मौसेरी ने थ्रेड्स के लिए 2 नए अपडेट जारी करते हुए इनकी जानकारी एक थ्रेड्स पोस्ट में दी है. अब यूजर्स बिना इंस्टाग्राम अकाउंट को खोए हुए अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल को डिलीट कर सकते हैं. अभी तक थ्रेड्स प्रोफाइल को अलग से डिलीट करने का ऑप्शन नहीं था. इसके अलावा इंस्टाग्राम हेड ने एक और फीचर के बारे में बताया है जो लोगों को थ्रेड पोस्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम में दिखाने से रोकता है. यानि आप इन दोनों जगह अपनी पोस्ट को होने से रोक सकते हैं.


यहां मिलेगा डिलीट करने का ऑप्शन 


थ्रेड प्रोफाइल को अगर आप डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 'सेट्टिंग' में जाकर 'अकाउंट' सेक्शन में टैप करना होगा. यहां आपको डिलीट और डीएक्टिवेट प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपको डिलीट अकाउंट का ऑप्शन चुनना होगा. एकबार अकाउंट डिलीट करने के बाद अगले 30 दिनों में आपका सारा डेटा प्लेटफार्म से हट जाएगा.



FB-Insta में नहीं दिखेंगी थ्रेड पोस्ट


अगर आप अपने थ्रेड पोस्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम में नहीं दिखाना चाहते तो इसके लिए भी कंपनी ने एक नया ऑप्शन दिया है. आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना होगा. यहां से आप फेसबुक और इस्टाग्राम के लिए ऑप्ट आउट कर सकते हैं. कंपनी ने इस फीचर को सेकड़ो यूजर्स के फीडबैक के बाद दिया है. दरअसल, कई यूजर्स को ये फीचर पसंद नहीं आ रहा था और इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्रम हेड एडम मौसेरी को टैग कर ऑप्ट आउट ऑप्शन देने की मांग की थी.


नए फीचर्स पर चल रहा काम  


मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने कहा था कि थ्रेड्स के लगभग अब 100 मिलियन मंथली यूजर्स हैं. कंपनी ऐप का यूजरबेस बढ़ाने के लिए समय-समय पर इसमें अपडेट दे रही है. जल्द आपको थ्रेड्स में हैशटैग का ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Deepfake: बीमार बहन का नाटक और दोस्त बनकर ठग लिए 40,000 रुपये, आप मत करना ये गलती