Samsung New Refrigerator : सैमसंग (Samsung) ने अपने कर्ड मैस्ट्रो (Curd Maestro) और डिजी टच कूल (Digi Touch Cool) रेफ्रिजरेटर की नई रेंज पेश करने का ऐलान किया है. यह सैमसंग की 2022 की रेंज होगी. इस नई रेंज को पूरी तरह भारत के अनुरूप डिजाइन किया गया है. दही जमाने वाला दुनिया का पहला रेफ्रिजरेटर कर्ड मैस्ट्रो अब बुके सिल्वर और मिड नाइट ब्लॉसम डिजाइन में उपबल्ध होने वाला है. बुके सिल्वर डिजाइन में स्टील फिनिश पर फूलों का पैटर्न मिलने वाला है. ये रेफ्रिजरेटर भोजन को सही रखने के साथ ही भोजन तैयार रोजाना दही जमाने तक का काम करेंगे.




टच पर करेगा काम


रंगों के साथ डिजी टच कूल डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की 2022 रेंज फूलों के नए पैटर्न - अरबन ट्रॉपिकल और हाइड्रैंजिया पैटर्न में उपलब्ध होने वाली है. इनमें स्टोरेज के लिए अधिक जगह प्रदान की गई है. ये रेफ्रिजरेटर पेटेंट वाली डिजी टच कूल 5-इन-1 तकनीक के साथ मिलते हैं. यह फंक्शन इसलिए दिया जाता है, जिससे कंज्यूमर्स फ्रिज का दरवाजा खोले बगैर केवल छूकर अपने रेफ्रिजरेटर की सेटिंग्स बदल सकते हैं. इससे ग्राहक कूलिंग बरकरार रखकर बिजली बचा सकते हैं.


Samsung Curd Maestro और Digi-Touch Cool Refrigerator की कीमत


कर्ड मैस्ट्रो और डिजी टच कूल रेफ्रिजरेटरों की 2022 रेंज सभी रिटेल चैनलों पर उपलब्ध होगी साथ ही, आप सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर जाकर भी इसे खरीद सकते हैं. डिजी टच कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर रेंज की कीमत 18,690 रुपये से और कर्ड मैस्ट्रो फ्रॉस्ट फ्री रेंज की कीमत 27,990 रुपये से शुरू होगी.


दही जमाने का फीचर


भारतीय परिवारों में दही भोजन के साथ खाई जाने वाली एक अनिवार्य सामग्री है मगर उसे जमाना समय लेने वाला तथा मुश्किल काम है. पर अब इसे कर्ड मैस्ट्रो आसान बनाता है. रेफ्रिजरेटर 6.5 से 7.5 घंटों में जमा देता है. इससे 6.5 घंटे में पतला और 7.5 घंटे में गाढ़ा दही को जमाया जा सकता है. हाथ से दही जमाने पर दूध को उबालना पड़ता है फिर ठंडा कर दही का जामन मिलाना पड़ता है. इस सबमें काफी समय लगता है और दिक्कत भी होती है. मगर कर्ड मैस्ट्रो दही जमाने का काम खुद ही कर देता है. यह दही जमाता ही नहीं है बल्कि उसे स्टोर भी कर देता है.


Jio Prepaid Plan : रिलायंस जियो ने ग्राहको को दिया बड़ा झटका, इन दो प्लान को भी किया महंगा