नई दिल्ली: कोरोना महामारी में संक्रमण से बचने के लिए गूगल समय समय पर Google Maps में नए नए फीचर जोड़ रहा है. अब गूगल ने गूगल मैप्स में एक और नया फीचर एड किया है. इस फीचर का नाम है कोविड-19 लेयर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गूगल का यह कदम सराहनीय हो सकता है.


दरअसल, गूगल इस फीचर में स्थानीय अथॉरिटी की सहायता से लोगों को भीडभाड़ वाले इलाके की जानकारी मुहैया कराएगा. गूगल मैप्स के इस नए अपडेट से लोग आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकेंगे और खुद को संक्रमण से सुरक्षित रख पाएंगे.


कोविड-19 लेयर से कम होगा जोखिम


गूगल मैप्स के इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एप में जाकर लेयर बटन पर क्लिक करना होगा. ये ऐप में नीचे की ओर दाएं तरफ सर्च बार में होगा और इसके बाद यूजर्स को कोविड-19 इंफो पर क्लिक करना होगा.


गौरतलब है कि इससे पहले गूगल मैप्स ने कोरोना वायरस को लेकर एक और बेहद खास फीचर जोड़ा था. इसमें यूजर्स देश में कंटेनमेंट जोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं, जिससे वे वहां जाने से बच सकें.


जल्द ही जुड़ेगा ये फीचर


बता दें कि गूगल अब गूगल मैप्स में गूगल एसिस्टेंट ड्राइविंग मोड फीचर्स भी जोड़ने जा रही है. हालांकि, ये भारत के यूजर्स के लिए नहीं होगा. सबसे पहले ये अमेरिकी यूजर्स के लिए आएगा. लेकिन कंपनी इसे भारत में भी लाने का विचार कर रही है. इस फीचर से घर से बाहर निकलने से पहले आपको पब्लिक प्लेस और ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन या ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड संक्रमितों के बारे में पहले ही पता चल जाएगा.