NEW Smartphone Tips :  इंटरनेट के आने से स्मार्टफोन का यूज तेजी से बढ़ा है. अब पहले की तरह लोग स्मार्टफोन केवल कॉल करने के लिए नहीं खरीदते, बल्कि इसके जरिए बैंकिंग, स्टडी, इंटरटेंनमेंट और जानकारी जुटाने में इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें स्मार्टफोन और इंटरनेट से सुविधाएं तो बढ़ी हैं. साथ में इससे खतरा भी कई गुना बढ़ा है, जिसके बारे में आम लोग पूरी तरह अनजान हैं.


आपको बता दें स्मार्टफोन की वजह से ही स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. क्योंकि, बहुत से लोग स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट बैंकिग और यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करते हैं, जिसका सीधा फायदा स्कैमर्स को मिलता है और ये आपको बेवकूफ बनाकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई आईडी जानकर चूना लगाते हैं. इसी वजह से हम आपके लिए स्कैमर्स से बचने के तरीकों की जानकारी लेकर आए हैं. 
 


इन बातों का रखें ध्यान?



  • एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने के लिए आपको Gmail अकाउंट बनाना होता है, जिसकी मदद से आप तमाम सर्विसेस को एक्सेस कर पाते हैं.

  • अपने Gmail पासवर्ड को दूसरों से शेयर ना करें, क्योंकि इसकी मदद से आपके फोन से जुड़े कई डेटा को एक्सेस किया जा सकता है.

  • अगर आपके फोन को कोई मैसेज आता है, जिसमें अनजान लिंक मौजूद है. तो उस पर ना क्लिक करें. हो सकता है ये स्कैमर्स की कोई चाल हो.

  • आपको अपना OTP भी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए.

  •  फोन को लॉक करके रखें. इसके लिए आप पिन या पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपना पिन या पैटर्न दूसरों से शेयर ना करें.

  • आपको इसमें कई ब्लोटवेयर्स भी मिलेंगे. इन पर क्लिक ना करें. क्योंकि ये आपका डेटा इकट्ठा करते हैं और उसे बाद में विज्ञापन के लिए यूज करते हैं.

  • बैंकिंग डिटेल्स को लेकर सावधान रहें. जब तक आप स्मार्टफोन्स के तमाम फीचर्स से फ्रेंडली ना हो जाएं, तो तब तक इस पर बैंकिंग सर्विसेस का यूज ना ही करें.

  • किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. वहीं सॉन्ग या फिर वीडियो डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें.

  • जरूरत ना हो तो इंटरनेट और दूसरी जरूरी सेटिंग को ऑफ रखें. इससे स्कैमर्स की एंट्री मुश्किल हो जाती है.

  • अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं, तो अनजान कॉल्स को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. अनजान नंबर से आइ वॉट्सऐप कॉल भी एक स्कैम हो सकती है.


यह भी पढ़ें : 


iPhone 15 सीरीज पर Apple India का धमाकेदार ऑफर, मिल रहा है 60,000 तक का डिस्‍काउंट