अगर आप विंडोज लैपटॉप यूज करते हैं तो कुछ सेटिंग्स को लेकर सावधान रहना चाहिए. यूजर एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज और बेहतर बनाने के नाम पर इन सेटिंग की मदद से आपका डेटा कलेक्ट किया जाता है. अगर आपने इन सेटिंग्स को डिसेबल नहीं किया तो आपका लैपटॉप या पीसी लगातार आपका डेटा कलेक्ट करता रहेगा और इससे आपकी जासूसी भी की जा सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे कौन-सी सेटिंग्स हैं और इन्हें कैसे डिसेबल किया जा सकता है. 

Continues below advertisement

इन सेटिंग्स का रखें ध्यान

डायग्नोस्टिक डेटा सेटिंग- विंडोज की डायग्नोस्टिक डेटा सेटिंग सिस्टम की परफॉर्मेंस, ऐप बिहेवियर और क्रैशेस, एरर मैसेज और आप कौन-से फीचर्स ज्यादा यूज करते हैं, आदि से जुड़ा डेटा कलेक्ट कर माइक्रोसॉफ्ट को भेजती है. इसकी मदद से माइक्रोसॉफ्ट को बग फिक्स करने, डिवाइस को अपडेट रखने और सिस्टम परफॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद मिलती है. आप चाहें तो सिस्टम की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी को ओपन करें. यहां डायग्नोस्टिक एंड फीडबैक सेक्शन में जाकर सेंड ऑप्शनल डायग्नोस्टिक डेटा को बंद किया जा सकता है.

Continues below advertisement

एडवरटाइजिंग आईडी- विंडोज हर यूजर की एक यूनिक एडवरटाइजिंग आईडी जनरेट करती है, जिसकी मदद से ऐप्स आपके बिहेवेयर को ट्रैक कर पर्सनलाइज्ड एड दिखाती हैं. अगर आप इंटरेस्ट बेस्ड एड से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस आईडी को डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग ओपन कर प्राइवेंसी एंड सिक्योरिटी पर जाएं. इसके बाद जनरल में जाकर एडवरटाइजिंग आईडी ऑप्शन को ऑफ कर दें.

ऐप परमिशन- जब आप अपने लैपटॉप पर कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो ये माइक्रोफोन, कैलेंडर और कैमरा आदि की एक्सेस मांगती हैं. अधिकतर लोग इस पर ध्यान नहीं देते और बिना देखे ही सब Allow कर देते हैं. इनमें से कुछ परमिशन जरूरी होती हैं, लेकिन कुछ ऐप्स गैरजरूरी परमिशन भी लेती हैं. परमिशन को रिव्यू करने के लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें और ऐप परमिशन सेक्शन में जाएं.

लोकेशन सर्विस- ज्यादातर लैपटॉप और पीसी को लोकेशन परमिशन देने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन अगर आपके सिस्टम में यह सर्विस ऑन है तो आपकी फिजिकल लोकेशन माइक्रोसॉफ्ट के पास जाती रहती है. इसके लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेक्शन पर क्लिक करें और यहां अपनी जरूरत के हिसाब से लोकेशन सेटिंग को ऑन या ऑफ कर दें.

ये भी पढ़ें-

iPhone 16 Pro Max पर आ गई धमाकेदार छूट, पहले नहीं हुआ इतना सस्ता, जानें क्यों फायदे का सौदा है इसे खरीदना