नई दिल्ली: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट फीचर लेकर आता रहता है. फेसबुक स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप अपने लेटेस्ट फीचर्स और आसान यूज के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय ऐप है. ऐप में कई फीचर्स का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार है जो कि जल्द ही रोलआउट किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं व्हाट्सऐप कौन-कौन से नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है.

Expiring messages WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए Expiring messages के नाम से एक फीचर के लेकर आ रहा है. कंपनी इस पर लंबे समय से काम कर रही ही है. इस खास फीचर के माध्यम से चैट्स में एक निश्चित समय के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इस फीचर को ऑन या ऑफ कर पाएंगे. ग्रुप चैट्स में यह फीचर सिर्फ एडमिन के लिए ही होगा. ये मैसेज एक दिन, एक हफ्ते या फिर एक महीने में भी डिलीट हो सकते हैं.

Search on web व्हाट्सऐप का ये फीचर हाल ही में रोलआउट किया गया है. कंपनी ने इस खास फीचर को इसलिए पेश किया है ताकि झूठी और गलत खबरों को फैलने से रोका जा सके. इसमें फॉरवर्डेड मैसेज के ऊपर अब एक मैग्निफाइंग ग्लास आइकन दिया गया है. इस आइकन पर टैप करने से यूजर्स वेब पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां वे मैसेज चेक और वेरिफाई कर सकते हैं. यह फीचर फिलहाल स्पेन, ब्राजील, ब्रिटेन समेत कई दूसरे देशों के यूजर्स के लिए अवेलेबल है. हालांकी भारत में इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन जल्द लॉन्च होने की संभावना है.

Mute Chat WhatsApp पर अभी किसी भी चैट्स में 8 घंटे, एक हफ्ते और एक साल की टाइम लिमिट मिलती है, लेकिन व्हाट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूजर्स हमेशा के लिए चैट्स को म्यूट कर सकते हैं. ‘Always’ म्यूट ऑप्शन के जरिए यूजर्स को एक साल के लिए चैट्स को म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है.

WhatsApp Payment WhatsApp Payment सर्विस की टेस्टिंग सबसे पहले भारत में शुरू की गई थी. हालांकि ये सिर्फ अभी बीटा यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है, लेकिन अभी इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है. WhatsApp भारत में डेटा लोकलाइज़ेशन के चलते समस्या बनी हुई है, जिसके कारण इसके लॉन्च होने में देरी बताई जा रही है. वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस यूपीआई बेस्ड है और इसके लिए ICICI व HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की गई है.

Latest Emoji WhatsApp में इमोजी बहुत समय से दी जा रही है, लेकिन भारत में वॉट्सऐप पर 138 नए इमोजी के लिए सपॉर्ट लेकर आ सकता है. लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें

20,000 रुपये से कम की रेंज में हैं ये बेस्ट कैमरा फोन्स, बन सकते हैं आपकी पसंद Tech News: टेक सेक्टर के लिए रहा खास यह हफ्ता, Samsung से लेकर Xiaomi ने लॉन्च किये नए प्रोडक्ट्स