Most Subscribed Channels: YouTube की दुनिया में हर दिन नए सितारे उभरते हैं, लेकिन हाल ही में टॉप 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए चैनलों की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कभी इस लिस्ट में राज करने वाले PewDiePie अब टॉप 10 में नहीं हैं. आइए जानते हैं कि इस समय कौन-कौन से चैनल टॉप पर हैं और क्यों इन्हें इतना पसंद किया जा रहा है.


MrBeast


MrBeast, असली नाम Jimmy Donaldson, YouTube पर सबसे ऊपर हैं. उनके बड़े-बड़े स्टंट्स, उदारता और गेमिंग वीडियो उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर बनाते हैं. वह अब सिर्फ यूट्यूबर नहीं, बल्कि "Feastables" जैसे अपने प्रोडक्ट्स के साथ एक ब्रांड भी बन चुके हैं. इनके 408 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.


T-Series


भारत का म्यूजिक चैनल T-Series हिंदी गानों के लिए जाना जाता है. यह चैनल बॉलीवुड के नए और पुराने गानों का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है और भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री में इसकी बादशाहत है. इस चैनल पर  – 297 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.


Cocomelon


2 से 5 साल के बच्चों के लिए बनाए गए इस चैनल पर एनिमेटेड 3D नर्सरी राइम्स मिलती हैं. इसमें इंसानों और जानवरों को दैनिक जीवन के अलग-अलग सीन में दिखाया जाता है. इस चैनल पर 194 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.


SET India


Sony Entertainment Television यानी SET India एक और भारतीय चैनल है जो टीवी शोज़ के वीडियो YouTube पर अपलोड करता है. इसके पॉपुलर ड्रामा और कॉमेडी शोज़ की वजह से इसका व्यूअर बेस काफी बड़ा है. इस चैनल पर 184 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.


Vlad and Niki


यह चैनल छोटे बच्चों को खेल-खेल में रोजमर्रा की ज़रूरी चीजें सिखाता है, जैसे हाथ धोना या दोस्तों की मदद करना. इनका कंटेंट रंग-बिरंगा और बेहद आकर्षक होता है. इस चैनल पर 141 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.


Kids Diana Show


Diana और उसके भाई Roma का यह चैनल बच्चों के खिलौनों की अनबॉक्सिंग, रोल-प्ले और छोटे व्लॉग्स के लिए जाना जाता है. यह एक पूरी तरह फैमिली-फ्रेंडली चैनल है. इस छोटी बच्ची के चैनल पर 135 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जो इस चैनल के कंटेंट को खूब पसंद करते हैं.


Like Nastya


Nastya अपने चैनल पर खिलौनों के साथ खेलती हैं, नई चीजें अनबॉक्स करती हैं और बच्चों को सीखने वाला कंटेंट देती हैं. उनका चैनल काफी क्रिएटिव और मजेदार होता है. इस चैनल के 128 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.


Stokes Twins


Alan और Alex Stokes अपने प्रैंक, इंटरनेट मिथ्स और प्रोडक्ट रिव्यूज़ के लिए मशहूर हैं. इनका फनी कंटेंट सभी उम्र के दर्शकों को खूब भाता है. इस चैनल पर 127 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.


Zee Music Company


T-Series की तरह Zee Music भी एक बड़ा भारतीय म्यूजिक चैनल है जो लोकप्रिय हिंदी गानों का खजाना है. जी चैनल पर 118 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जो इनके कंटेंट को काफी पसंद करते हैं.


KIMPRO


दक्षिण कोरिया से आने वाला यह चैनल चैलेंज और एंटरटेनमेंट वीडियो बनाता है. Kim Dong-Joo और उनके कज़िन Yoo Lillies इसके पीछे के चेहरे हैं और यह पहले कोरियन यूट्यूबर हैं जिन्होंने 100 मिलियन सब्सक्राइबर पार किए हैं. फिलहाल अब चैनल पर 110 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.


यह भी पढ़ें:


YouTube का नया नियम! अब इतने साल से कम उम्र वाले अकेले में नहीं कर सकेंगे लाइवस्ट्रीम, जानिए क्या है पूरा मामला