नई दिल्ली: व्हाट्सएप यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है. लगभग हर जनरेशन के लोग आज कल व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं पर लोगों की जानकारी इसको लेकर सीमित है. पर क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर्स हैं जिसके जरिए आप अपने चैट को और भी अधिक मजेदार बना सकते हैं. तो आइए आपको बता हैं कुछ स्मार्ट ट्रिक्स.....


चैट पिन टू टॉप करनाः व्हाट्सएप लेटेस्ट चैट विंडो को हमेशा उपर रखता है. यानि अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और उसी बीच में किसी का मैसेज आ जाए तो वो चैटिंग विंडो उपर शो होने लगती है. और व्हाट्सएप पर तो मैसेजेस आते ही रहते हैं. अगर आप किसी से ग्रुप का हिस्सा हैं तो फिर आपकी परेशानी और बढ़ जाती है और आपकी वो चैंटिग विंडो नीचे चली जाती है जिसपर आप किसी से कोई जरूरी बात कर रहे होते हैं. फिर उसे बार-बार स्क्रॉल डाउन करना पड़ता है. पर व्हाट्सएप के चैट पिन टू टॉप फीचर की मदद से ये परेशानी खत्म हो सकती है. इसके लिए आपको चैट को कुछ देर टच करके होल्ड करना होगा. इसके बाद ऊपर की ओर आपको कुछ आइकन दिखेंगे. इनमें से सबसे पहला आइकन पिन का है जिसे चुनकर आप चैट पिन कर सकते हैं.


ऑटोमैटिक डाउनलोड को कर सकते हैं डिसेबल: कई बार देखा जाता है कि व्हाट्सएप पर आने वाले हर एक मीडिया खुद ही डाउन लोड हो जाते हैं और इसकी वजह से आपका डेटा ज्यादा कंज्यूम होता है. इससे बचने के ऑटो डाउनलोड बंद कर सकते हैं. आपको सेंटिंग में जाके ऑटो मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन डिसेबल करना होगा.


 इमेज को कर सकते हैं एडिट:  अब हम व्हाट्सएप पर किसी भी फोटो को भेजने से पहले उसे एडिट कर सकते है. साथ ही साथ अब फोटो पर टेक्स्ट भी लिख सकते हैं.


मल्टीपल लैंग्वेज में कर सकते हैं चैटः व्हाट्सएप पर चैट के दौरान अब केवल अंग्रेजी की ही जरूरत नहीं है. अब आप हिन्दी के साथ-साथ कई भारतीय रिजनल भाषाओं में भी व्हाट्सएप का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर एप लैंगवेज को सलेक्ट करें और बाकी भाषाओं में से एक अपनी पसंद की चैट भाषा चुनें.


GIF का भी मिलता है ऑप्शन: लोग अक्सर अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए GIF का इस्तेमाल करते हैं. क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज करने के लिए GIF का उपयोग कर सकते हैं. ये GIF आप अपने फोन की गैलरी में सेव तस्वीर और वीडियोज़ से ही बना सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सएप चैट में जाएं. इसके बाद अटैच फाइल में जाएं और जिस वीडियो का GIF बनाना है उसे सलेक्ट कर लें. इसके बाद इसे 6 सेकेंड के GIF में क्रिएट कर सकते हैं.


बदल सकते हैं टेक्स्ट फॉर्मेटः व्हाट्सएप के नए फीचर से अब किसी भी टेक्स्ट को भेजने से पहले उसके फॉरमेट को बदला जा सकता है. इसमें आप अपने टेक्स्ट को बोल्ड कर सकते हैं इसके लिए मैसेज के शुरुआत और अंत में '*' लगाना होगा. आप चाहें तो '_' का इस्तेमाल कर फॉन्ट को इटैलिक भी कर सकते हैं.


Realme X2 को खरीदने का है अच्छा मौका, इसमें मिलेगा 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


ये सात तरीके आपके मोबाइल फोन को फटने से बचा सकते हैं, जानें