नई दिल्ली: अगर इन दिनों आप इस स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जो शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारे गए हैं. इनकी कीमत भी 20,000 रुपए से कम है. खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन के कैमरे काफी जबरदस्त हैं. अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं, तो आप इनका इस्तेमाल करना जरूर चाहेंगे. 


Samsung Galaxy M31


सैमसंग का यह फोन कैमरे के मामले में काफी जबरदस्त है. इसमें 64MP+8MP+5MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. 6.4 इंच की डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है. इसकी कीमत 16,500 रुपए है. 


Redmi Note 10 Pro Max


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का यह स्मार्टफोन कैमरे के मामले में काफी मशहूर है. इसमें 108MP+8MP+5MP+2MP का शानदार रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 6.67 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है. 


Realme Narzo 30 Pro


रियलमी का यह फोन शानदार फीचर्स से लैस है और इसमें 48MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए है. 


Infinix Zero 8i


इनफिनिक्स के इस फोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP+8MP+2MP+AI lens का शानदार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. खास बात यह है कि इसमें 16MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 16,000 रुपए है. 


भारत में WhatsApp का विकल्प बन सकते हैं ये तीन ऐप, जानिए फीचर्स