अगर आप इंटरनेट की स्पीड से परेशान हैं तो आपके लिए ब्रॉडबैंड प्लान सबसे बेहतर ऑप्शन है. आप Jio, BSNL या Airtel किसी भी कंपनी का ब्रॉडबैंड प्लान खरीद सकते हैं. टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से मार्केट में तरह-तरह के ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर रही हैं. कोरोना महामारी की वजह से वर्क फ्रॉम होम के दौरान इनकी मांग और ज्यादा बढ़ गई है. जिसे देखते हुए कंपनियां आपको 500 रुपए से कम कीमत में हाई-स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. ऐसे में आप कोई अच्छा और सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं आपके लिए 500 रुपये से कम वाले ब्रॉडबैंड प्लान के ऑप्शन.


 BSNL- 449 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान- बीएसएनएल की ओर से कंपनी का फाइबर बेसिक नाम से दिया गया डेटा प्लान काफी अच्छा है. इस प्लान में 30Mbps की स्पीड के हिसाब से 3300GB डाटा आपको मिलता है. अगर आपका डाटा समय से पहले खत्म हो जाता है, तो आपके प्लान की स्पीड कम करके इसे 2Mbps कर दिया जाएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.


Jio- 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान- अगर आप Jio का ब्रॉडबैंड प्लान खरीदना चाहते हैं तो ये कंपनी का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है. इस प्लान में 10mbps की स्पीड के हिसाब से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है. इसके अलावा 399 के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान में आपको प्रीमियम ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है.


Airtel- 499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान- हाल ही में एयरटेल ने भी कई सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें से Airtel का ये काफी सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को 40mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान में आपको एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे प्रीमियम ऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.