Smartphones: बैटरी स्मार्टफोन का सबसे अहम पार्ट है.  स्मार्टफोन की बैटरी में थोड़ी भी खराबी आ जाए तो फोन चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो जान लें कि स्ट्रॉन्ग बैटरी वाले फोन कम कीमत में भी उपलब्ध हैं. अधिकांश स्मार्टफोन कंपनियां फोन में 6000mAh की बैटरी दे रही हैं.


कुछ समय पहले तक प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन में ही 6000mAh की बैटरी मिलती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. स्मार्टफोन कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से अब बाजार में कई ऐसे फोन मिल जाएंगे जिनकी कीमत काफी कम हैं लेकिन जिनमें एक स्ट्रॉन्ग बैटरी लगी है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनमें 6000mAh की बैटरी लगी है और जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है.


Tecno Spark 7



  • स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है.

  • स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और 16MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

  • इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है.

  • इसकी कीमत 8,150 रुपये है.


Realme Narzo 30a



  • यह फोन रियलमी यूआई पर काम करता है.

  • स्मार्टफोन में 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है.

  • फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है.

  • फोन में 13MP का मेन सेंसर और एक मोनोक्रोम लेंस मिलेगा.

  • इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

  • इसकी कीमत 8,999 रुपये है.


GIONEE Max Pro



  • इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. पहला कैमरा 13MP और दूसरा 2MP का सेंसर है.

  • फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

  • फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी मिलती है.

  • फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.

  • इसकी कीमत 7,099 रुपये है.


LAVA Z2 Max



  • इस स्मार्टफोन में 7 इंच का डिस्प्ले है.

  • इसमें 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

  • फोन में 13MP + 2MP का कैमरा मिलेगा.

  • फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है.

  • लावा जेड 2 मैक्स स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी और MediaTek Helio चिपसेट लगाई गई है.

  • इसकी कीमत 7,799 रुपये है.


Infinix Hot 10s



  • इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.

  • स्क्रीन साइज 6.82 इंच है.

  • फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.

  • स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

  • इसकी कीमत 9,999 रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Twitter Spaces के लिए जल्द रोलआउट होंगे ये खास ऑप्शंस, ऐसे बेहतर होगा एक्सपीरिएंस


Vivo ने लॉन्च की अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज X70, एडवांस फीचर्स से लैस हैं स्मार्टफोन्स