WhatsApp Scam : भारत में ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे है, जैसे-जैसे इंटरनेट का यूज बढ़ रहा है. ठीक वैसे ही स्कैमर्स ठगी के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं. ठगी के सबसे आसान और पॉपुलर तरीके की बात करें तो इसमें स्कैमर्स वॉट्सऐप कॉल करते हैं और इसके जरिए आपकी बैंकिंग डिटेल हासिल करके आपको ठगी का शिकार बनाते हैं.


ऐसे में हम आपके लिए वॉट्सऐप से होने वाली ठगी की जानकारी दे रहे हैं, जिसको जानकार आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं. तो आइए जानते वॉट्सऐप से ठगी के इन तरीको के बारे में जो आपको स्कैमर्स के चंगुल में फंसने से बचाएंगे. 


 


वॉट्सऐप स्कैम से कैसे सुरक्षित रहें ? 
वॉट्सऐप घोटाले की पहचान करने के लिए नीचे दिए गए सुझावों का पालन करें.


अनचाही कॉल्स से सावधान रहें.
वॉट्सऐप पर अज्ञात नंबरों से कॉल प्राप्त करते समय यूजर्स को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.


पहचान सत्यापित करें.
कोई भी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा करने से पहले हमेशा कॉल करने वाले की पहचान कंफर्म करें.


ज्यादा फोर्स करने वालों से सावधान रहें.
घोटालेबाज अक्सर आप पर जल्दी से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए दबाव बनाने की जल्दबाजी का भाव पैदा करते हैं, ऐसे लोगों से सतर्क रहें और जल्दबाजी वाले कार्यों से बचें.


संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें.
अज्ञात संपर्कों द्वारा साझा किए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि वे धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों हो सकती हैं.


दो-कारक प्रमाणीकरण सक्षम करें (2FA).
वॉट्सऐप पर 2FA सक्रिय करके, आप सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़त सकते हैं, जिससे स्कैमर्स के लिए आपके खाते तक पहुंचना कठिन हो जाता है.


यदि आप किसी वॉट्सऐप स्कैम का सामना करते हैं तो क्या करें?
बातचीत तुरंत बंद करें, कॉल समाप्त करें या संदेशों का उत्तर देने से बचें. किसी भी परिस्थिति में आपको व्यक्ति के अनुरोध, जैसे पैसे ट्रांसफर करने की बात नहीं माननी चाहिए.


नंबर को ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें.
यूजर्स को आपसे संपर्क करने से रोकने के लिए उसे ब्लॉक करें और वॉट्सऐप को उसकी रिपोर्ट करके बताएं. 


यह भी पढ़ें : 


Apple के ये पुराने फोन हुए बहुत सस्ते, अभी खरीदने पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट