नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन ने कर्मचारियों को घर से काम करने को मजबूर कर दिया है. साथ ही काफी स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस अटैंड कर रहे हैं. Google की एक रिसर्च में पता चला है कि घर से काम कर रहे करीब 81 फीसदी लोगों को वाई-फाई की स्पीड को लेकर समस्या है. लेकिन गूगल इन समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आया है.

अपने राउटर को घर के सेंटर में रखें

जैसे ही आप अपने राउटर से दूर जाते हैं वाई-फाई सिग्नल कमजोर हो जाते हैं तो इसकी स्पीड पर फर्क पड़ता है. कोशिश करें राउटर को घर के सेंटर में रखें जिससे हर कहीं वाईफाई के स्पीड अच्छी आए.

अप टू डेट रखें राउटर

Google ने कहा अगर लंबे समय से एक ही राउटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि यह 5GHz वाई-फाई सिग्नल दे रहा है. अपने राउटर को कम से कम 802.11ac सिस्टम में अपग्रेड करें ताकि आप 5GHz फ्रिक्वेंसी का उपयोग कर सकें, जो कि वाई-फाई के ऑटोबान की तरह हैं.

हमेशा अपने नेटवर्क को पासवर्ड से सुरक्षित रखें

घर में लगाता अच्छी नेटवर्क कनेक्टिविटी रखने के लिए वाई फाई में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखें. पासवर्ड ऐसा हो जिसका हर किसी के लिए अनुमान लगाना मुश्किल हो लेकिन ये आपको हमेशा याद रहना चाहिए.

मेहमानों के लिए एक अलग वाई-फाई नेटवर्क लगाएं

अगर आपके घर में कई मेहमान आते हैं और उनको पासवर्ड बताना पड़ता है तो उनके लिए एक अलग wifi लगवाएं, ताकि आपके अपना वाई फाई सुरक्षित रह सके और उसकी स्पीड भी सही आए.

एक स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का करें इस्तेमाल

ऐसे wifi का इस्तेमाल करें जिसमें कई वायरलेस राउटर्स आपस में मिलकर एक नेटवर्क बनाएं. ये एक राउटर की डिपेंडेंसी खत्म करते हुए घर में एक मजबूत नेटवर्क प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें

कोरोना वायरस: सरकार का TikTok और Facebook को आदेश, फर्जी खबरों वाले मैसेज हटाने को कहा Fact Check: कोरोना संकट के चलते क्या आपके हर WhatsApp मैसेज की जासूसी कर रही है सरकार?