Yamaha MT-15 V2 Price in India : Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपनी अधिकतर मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जिन बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, उनमें MT-15 V2 नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक भी शामिल है. आइए इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानते हैं. साथ में, जानते हैं कि कितनी का इज़ाफा हुआ है. ध्यान रहे बाइक की कीमत में बढ़ोतरी अवश्य की गई है लेकिन इसके फीचर्स या लुक में कुछ भी  अपडेट नहीं किया गया है.


Yamaha MT-15 V2 की स्पेसिफिकेशन



  • Yamaha MT-15 V2 में 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है. यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन 10,000 rpm पर अधिकतम 18.4 PS का पावर और 7,500 rpm पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • Yamaha MT-15 V2 यामाहा के पेटेंट वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ भी आता है.

  • Yamaha MT-15 V2 के इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. 

  • R15 पर आधारित होने के कारण, Yamaha MT-15 V2 में समान पेटेंट वाला डेल्टा बॉक्स फ्रेम है और इसका वजन सिर्फ 139 किलोग्राम है.

  • Yamaha MT-15 V2 में ब्लूटूथ-इनेब्ल्ड स्क्रीन, एलईडी हेडलैम्प और सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है.

  • MT-15 V2 में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एल्युमीनियम स्विंगआर्म भी मिलता है जिसे R15 V4 से लिया गया है.


कितनी बढ़ी कीमत?


Yamaha MT-15 V2 अब 2,000 रुपये महंगी हो चुकी है. Yamaha MT-15 V2  का ब्लैक कलर ऑप्शन अब 1,61,900 रुपये से शुरू हो रहा है. यह ट्रिम पहले 1,59,900 रुपये में बिकता था. जबकि, सियान और आइस फ्लुओ कलर ऑप्शन की कीमत अब 1,62,900 रुपये हो चुकी है, जो पहले 1,60,900 रुपये थी.


Suzuki Intruder : सुजुकी ने इंडिया में अपने इस मॉडल को क्यों किया बंद?


BSNL Prepaid Plans : BSNL अपने इन प्लांस में दे रहा है बेहतरीन फायदा, कीमत है 500 रुपए से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI