5 Countries where netflix is not available: भारत के पॉपुलर टॉक शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) देखने वाले लोगों की तादाद काफी बड़ी है. इस साल मार्च महीने से नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो की ऐप पर स्ट्रीमिंग शुरू की, जिसके बाद नेटफ्लिक्स पर यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो बन चुका है. 


अगर आप भी कपिल शर्मा के इस शो को फॉलो कर रहे हैं तो आपने कपिल के मुंह से ये बात जरूर सुनी होगी कि उनका शो अब 192 देशों में देखा जा रहा है, जहां नेटफ्लिक्स उपलब्ध है. अब आपके दिमाग में एक सवाल तो जरूर आया होगा कि अगर नेटफ्लिक्स 192 देशों में उपलब्ध है तो बाकी कौन से ऐसे देश हैं, जहां नेटफ्लिक्स की सुविधा मौजूद नहीं है.


किन देशों में नहीं है नेटफ्लिक्स की सुविधा?


यूनाइटेड नेशन दुनिया के 195 देशों को मान्यता देता है, जिसमें 193 सदस्य देश हैं और दो गैर-सदस्य है. इन दो देशों में वेटिकन सिटी और फिलिस्तीन के नाम शामिल हैं. इसके अलावा नेटफ्लिक्स का खुद का हेल्प सेंटर यह दावा करता है कि यह ओटीटी सर्विस 190 देशों में उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक, हमारे टीवी शोज और मूवीज अलग-अलग देशों पर बेस्ड है और ये टाइम टू टाइम बदलते भी रहते हैं. अब बात करते हैं कौन से ऐसे देश हैं, जहां नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग नहीं होती है. 



  • आपके जहन में पहला देश जरूर चीन ही होगा. जी हां, आप सही सोच भी रहे हैं. दरअसल, चीन में चीनी सरकार के सख्त नियमों के चलते यहां नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग को इजाजत नहीं मिलती. इसके पीछे कारण यह भी है कि चीन नहीं चाहता कि उसके नागरिकों पर विदेशी प्रभाव पड़े.

  • दूसरा देश सीरीया है, जहां अमेरिकी बैन के चलते नेटफ्लिक्स जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म समेत कई अमेरिकी सर्विस पर बैन लगाया हुआ है.

  • अगले देश की बात करें तो ये रूस है, जहां नेटफ्लिक्स ने 2022 से अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को सस्पेंड कर दिया था. अगर कोई रूस में नेटफ्लिक्स पर एक्सेस करने की कोशिश करता है तो एरर मैसेज और ब्लैंक मैसेज दिखाई देता है.

  • क्रीमीया भी ऐसा देश है, जहां नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग नहीं होती है. यहां ऐसा अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते हैं. इसके अलावा नॉर्थ कोरिया में भी अपनी सेंसरशिप पॉलिसीज के चलते नेटफ्लिकस स्ट्रीमिंग नहीं की जाती. 


यह भी पढ़ें:-


Microsoft ने लॉन्च किया कोपायलट+ PC, जानिए AI फीचर्स से लैस इस लैपटॉप की कितनी है कीमत?