Techno Camon 20s vs Tecno Camon 30: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक के बाद एक नये फोन की लॉन्चिंग होती रहती है. इसी कड़ी में Tecno ने अपने कस्टमर्स के लिए Tecno Camon 30 5G को पेश किया है. टेक्नो ने Tecno Camon 30 को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसके साथ ही अगर Techno Camon 20s की बात करें तो ये पिछले साल लॉन्च हुआ था. आइए जानते हैं कि Techno Camon 20s और Tecno Camon 30 में कौन सा फोन खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा. 


Tecno Camon 30 5G


सबसे पहले Tecno Camon 30 5G फोन की बात करते हैं. यह फोन दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. कीमत की बात करें तो 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 22 हजार 999 रुपये रखी गई है जबकि 12GB वाले वेरिएंट की कीमत 26 हजार 999 रुपये है. 




Tecno Camon 30 5G के स्पेसिफिकेशन्स 
इस फोन में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. Tecno Camon 30 5G फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है. फोन में सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा गया है. सिक्योरिटी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. 


Techno Camon 20s


अगर Techno Camon 20s की बात करें तो यह फोन पिछले साल लॉन्च किया गया था. यह फोन 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन फ्लिपकार्ट पर 20 हजार 99 रुपये में मिल रहा है. अगर आप बैंक ऑफर का फायदा उठाते हैं तो आपको और ज्यादा डिस्काउंट मिलने वाला है. 



Techno Camon 20s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Camon 20 Pro 5G में 6.67 इंच का सेंटर एलाइंग्ड पंच होल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 


इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है. Tecno Camon 20 Pro 5G कलर ऑप्शन के मामले में Dark Welkin और Serenity Blue में आता है. Tecno Camon 20 Pro 5G में Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


Neck Fan Under 1000: अब हर जगह मिलेगी ठंडी हवा! यहां 1000 रुपये से भी कम में मिल रहे ये 5 नेक फैन