Tata Play Plans With OTT: टाटा प्ले (पहले Tata Sky) ने हाल ही में अपने Binge Combo Plans पेश किए जिनमें अब Netflix भी मिल रहा है. कंपनी पहले से ही अपनी टाटा प्ले बिंज सर्विस के हिस्से के रूप में प्लान पेश करती है जहां टीवी चैनलों को डिज्नी + हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनीलिव, जी5, वूट, आदि जैसे ओटीटी (ओवर द टॉप) ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. बिंग कॉम्बो प्लान 399 रुपये महीना से शुरू होते हैं. बता दें कि नेटफ्लिक्स के प्लान पहले के प्लान्स से अलग हैं. यहां आपको टाटा स्काई बिंज कॉम्बो प्लान, साथ ही अलग अलग प्लान और उनके फायदों के बारे में जानने की जरूरत है.


Tata Play Binge Combo प्लान यूजर्स को Tata Binge मोबाइल ऐप (iOS और Android दोनों पर उपलब्ध) या Tata Play Binge+ सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से एक ही सब्सक्रिप्शन में कई OTT ऐप्स का कंटेंट प्रदान करता है. यह सर्विस अमेजन फायर टीवी स्टिक टाटा प्ले एडिशन को भी सपोर्ट करती है.


यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने स्मार्टफोन में ये काम करने से कोई थर्ड पार्टी ऐप नहीं कर पाएगी आपका गूगल अकाउंट एक्सेस, जानिए तरीका


टाटा प्ले कई बिंज कॉम्बो प्लान पेश करता है और यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि वे किस कंटेंट के लिए भुगतान करना चाहते हैं ताकि वे उन ऐप्स के लिए भुगतान न करें जिनका वे यूज नहीं कर सकते हैं. आपके फोन के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तरह ही अलग अलग Binge Combo प्लान मंथली रीचार्ज के रूप में उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें: Smart Glass: कैमरा, माइक और स्पीकर समेत इन फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्ट ग्लास, जानिए कितनी है कीमत


ये हैं प्लान्स


Hindi Family TV HD Binge Netflix Basic Combo की कीमत 849 रुपये है इसमें नेटफिलिक्स के साथ 66 एसडी और 31 एचडी टीवी चैनल देख सकेंगे.
Premium TV HD Binge Netflix Basic Combo की कीमत 999 रुपये है. इसमें नेटफिलिक्स के साथ 78 एसडी और 55 एचडी चैनल देख पाएंगे.
Hindi Family TV HD Binge Netflix Standard Combo की कीमत 1109  रुपये है इसमें 66 एसडी चैनल्स के साथ 31 एचडी चैनल देख पाएंगे. इस प्लान में नेटफिलिक्स 2 डिवाइस पर चला सकेंगे. 
Hindi Family TV HD Binge Netflix Premium Combo की कीमत 1249 रुपये है इसमें 66 एसडी चैनल्स के साथ 31 एचडी चैनल देख पाएंगे. इस प्लान में नेटफिलिक्स 4 डिवाइस पर चला सकेंगे. इनके अलावा भी कंपनी के और प्लान हैं जिन्हें टाटा प्ले की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड में घर बैठे कैसे बदल सकते हैं अपना पता, ये रहे पूरे स्टेप