T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की. इस मौके पर क्रिकेट फैन्स जमकर जश्न मना रहे हैं. स्टेडियम में मैच देखना तो अलग बात है लेकिन टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या रिकॉर्ड की गई है. 

Continues below advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण Disney+Hotstar पर किया जा रहा था, जहां 5.3 करोड़ लोग एक साथ मैच देख रहे थे. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक,  Disney+Hotstar India के प्रमुख सजिथ शिवानंदन का कहना है कि टीम इंडिया ने अपने शानदार खेल और लगन से करोड़ों लोगों को खुशी और गर्व दिया है.

शिवानंदन के मुताबिक, डिज्नी+ हॉटस्टार के फाइनल मैच को जितने यूजर्स ने देखा वो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा संख्या है. उन्होंने आगे कहा कि ये इंडियन क्रिकेट फैंस की दीवानगी ही है जिससे हम लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में नई ऊंचाइयां हासिल कर पाए हैं. यह जीत 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने की वापसी और 2013 के बाद पहली ICC ट्रॉफी है. 

Continues below advertisement

टीम इंडिया की जीत के बाद लिखी पोस्ट

टीम इंडिया की जीत के बाद Disney+Hotstar ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक लंबा-चौड़ा लेख भी लिखा. डिज्नी+हॉटस्टार ने लिखा कि कहा जाता है कि वक्त बीतने के बाद सब ठीक हो जाता है और ऐसा हुआ भी है. 19 नवंबर 2023 को करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. लेकिन आज 29 जून 2024 है, को फिर से लोग विश्वास के साथ जश्न मना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:-

एक साल के लिए हो जाएगी छुट्टी, इस ऐप पर जाकर जल्दी से कर लें Airtel रिचार्ज