Suniel Shetty Food Delivery App : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक नई फूड डिलीवरी एप को लॉन्च किया है. इस एप की खास बात यह है कि इसमें फूड को जोमैटो और स्विगी के मुकाबले सस्ते में ऑफर किया जा रहा है. इस एप का नाम वायु (Waayu) है, जिसे मुंबई के होटल लेकर आए हैं. इस एप को लेकर दावा किया जा रहा है कि एप अन्य एग्रीगेटर्स की तुलना में 15 से 20 फीसदी सस्ता फूड ऑफर  करता है. एप को पेश करते हुए कहा गया है कि इस एप को फूड डिलीवरी से जुड़े विभिन्न मुद्दों को सुलझाने और बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए पेश किया गया है. 


किसने लॉन्च की वायु एप?


वायु एप डेस्टेक होरेका का एक पार्ट है, जिसे तकनीकी उद्यमियों अनिरुद्ध कोटगिरे और मंदार लांडे ने फाउंड किया है. वायु को मुंबई स्थित इंडियन होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (AHAR) और अन्य उद्योग निकायों का सपोर्ट मिला हुआ है. इस प्लेटफार्म से 1,000 से अधिक मुंबई रेस्तरां से जुड़े हुए हैं, जिसमें भगत ताराचंद, महेश लंच होम, बनाना लीफ, शिव सागर, गुरु कृपा, कीर्ति महल, फारसी दरबार और लाडू सम्राट भी शामिल हैं. कंपनी ने अभिनेता और होटल व्यवसायी सुनील शेट्टी को वायु का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.


एप रेस्तरां से नहीं लेगा कमीशन


कथित तौर पर, WAAYU रेस्तरां से कोई कमीशन फीस नहीं लेता है. इस वजह से रेस्तरां कस्टमर्स को बेहतर कीमत में फूड ऑफर कर पाते हैं. इससे वायु की फूड डिलीवरी अन्य एप की तुलना में सस्ती पड़ रही है. प्लेटफार्म का उद्देश्य ग्राहकों को ऐसा खाना ऑफर करना है जो सस्ता, समय पर, स्वच्छ और बेहतर क्वालिटी वाला हो.  वायु अभी अभी लॉन्च हुआ है, तो यह सस्ता खाना ऑफर कर रहा है. यह कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने का तरीका भी हो सकता है. अब कंपनी कितने समय तक इसी फॉर्मूला पर कायम रहेगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. 


कहां से डाउनलोड होगी एप?


ऐप के दो वर्जन हैं: डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वायु डिलीवरी पार्टनर और कस्टमर्स के लिए कस्टमर वायु. आप दोनों एप को Google Play Store या अपने ब्राउज़र पर वेबसाइट waayu.app से डाउनलोड कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - Nokia C22 की लॉन्च डेट कंफर्म, फुल चार्ज में चलेगा 72 घंटे, स्पेक्स ये सब मिलेंगे