WhatsApp Chat Wallpaper: देश और दुनिया में करोड़ों लोग व्हाट्सएप का हर दिन पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा लोग चैट करते हैं. इसके अलावा फोटो ऑडियो-वीडियो और डॉक्यूमेंट भी शेयर करते हैं. हर कोई चाहता है कि जब वह व्हाट्सएप को खोलें, तो उनके सामने एक शानदार स्क्रीन दिखाई दे. इसको ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने चैट वॉलपेपर और थीम का फीचर ऐड किया था. इसकी मदद से यूजर्स चैट स्क्रीन को बेहद अट्रैक्टिव बना सकते हैं. 


कैसे बदलें चैट वॉलपेपर और थीम 


1. सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें. इसके बाद दाएं तरफ सबसे ऊपर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें. 


2. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे. इनमें से आपको सबसे नीचे वाले ऑप्शन Settings पर क्लिक करना होगा.


3. जब आप सेटिंग्स पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Chats का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Theme और Wallpaper का विकल्प मिलेगा. 


4. Theme पर क्लिक करने पर आपको Light और Dark का ऑप्शन मिलेगा. अगर आप लाइट पर क्लिक करेंगे तो आपको वाइट थीम और डार्क का ऑप्शन चुनेंगे, तो ब्लैक थीम नजर आएगी.


5. इसके अलावा जब आप वॉलपेपर पर क्लिक करेंगे, तो कुछ वॉलपेपर व्हाट्सएप में मिल जाएंगे. इसमें से आप कोई एक चुन सकते हैं. इसके अलावा आप अपना पसंदीदा फोटो भी इसमें सेट कर सकते हैं. 


जल्दी मिलेंगे ये फीचर्स
व्हाट्सएप जल्द ही कुछ ऐसे फीचर्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिसके बाद यूजर्स का चैट एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल जाएगा. जो नया फीचर आएगा उसमें यूजर्स अपने व्हाट्सएप की चैट विंडो का कलर और टेक्स्ट का कलर भी बदल पाएंगे. इसके अलावा जल्द ही व्हाट्सएप एक और फीचर ला रहा है जिसके जरिए कई डिवाइस पर व्हाट्सएप का लॉग इन किया जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट से स्मार्टफोन में भी लॉगआउट भी कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः ये रियल टाइम कोविड-19 वैक्सीन अपॉइंटमेंट ट्रैकर वेबसाइट्स हो सकती हैं मददगार