WhatsApp Chat Export: व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों लोग प्रोफेशनल लाइफ में करते हैं. इसके जरिए वे हर दिन जरूरी बातचीत का आदान प्रदान करते हैं. अगर आप प्रोफेशनल लाइफ की चैट को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो आपके लिए व्हाट्सएप का एक फीचर काफी काम का हो सकता है. इस फीचर के जरिए आप अपनी व्हाट्सएप चैट को ईमेल पर भेज सकते हैं. अधिकतर लोग व्हाट्सएप के इस बेहतरीन फीचर के बारे में नहीं जानते. आज आपको इसके बारे में बता रहे हैं.


कैसे व्हाट्सएप से ईमेल पर चैट करें एक्सपोर्ट 
1. सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें. यहां आप जिस व्यक्ति की चैट को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, उस चैट को ओपन करें. 



2. आपको दाईं तरफ सबसे ऊपर तीन बिंदु दिखाई देंगे, जिन पर आपको क्लिक करना होगा. जब आप यहां क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ विकल्प खुल जाएंगे. यहां आप More पर क्लिक करें. 



3. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Export Chat का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप यहां क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो विकल्प आएंगे. 



4. पहला Without Media और दूसरा Include Media. अगर आप चैट के साथ शेयर किए गए फोटो और वीडियो को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, तो Include Media का विकल्प चुनें. अगर आप सिर्फ टेक्स्ट एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, तो without media पर क्लिक करें. 



5. जब आप इनमें से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट कर लेंगे तो आपके सामने ईमेल के जरिए चैट को एक्सपोर्ट करने का विकल्प दिखाई देगा. 



6. जब आप ईमेल आईडी डालकर उसे एक्सपोर्ट कर देंगे, तो संबंधित ईमेल पर आपकी व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट हो जाएगी. उसे आप डाउनलोड करने के बाद देख सकते हैं. 



7. खास बात यह है कि आप किसी व्यक्ति की चैट के अलावा ग्रुप चैट को भी इस तरीके से एक्सपोर्ट कर सकते हैं. आप ईमेल के अलावा लिंक्डइन, व्हाट्सएप, मैसेज, स्काइप, ब्लूटूथ या ड्राइव में चैट को एक्सपोर्ट कर सकते हैं.