Free Spotify Premium: स्पोटिफाई लोगो को अपनी प्रीमियम सर्विस को एक्सपीरियंस करने का एक बार फिर से मौका दे रहा है. इस मौके में स्पोटिफाई की प्रीमियम सर्विस अगले तीन महीने के लिए फ्री मिल रही है. हालांकि यह फ्री ऑफर केवल आज के लिए अवेलेबल है इसलिए अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको जल्द ही इसे एनेबल करना होगा. Spotify प्रीमियम भारत में अगले 3 महीनों के लिए 0 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए इसकी डिटेल्स जानें.


31 दिसंबर तक है बस ऑफर


यह ऑफ़र फिलहाल लाइव है, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए आपको जल्दी करने की आवश्यकता है क्योंकि यह 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में, आपके पास बस आज का समय है. इसके अलावा, यह ऑफर केवल उन लोगो के लिए है, जिन्होंने अभी तक प्रीमियम सर्विस को एक्सपीरियंस नहीं किया है. अगर आप आपने पहले प्रीमियम का इस्तेमाल किया है तो आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते हैं. 


फ्री में स्पॉटिफाई प्रीमियम कैसे पाएं?


स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर Spotify वेबसाइट ओपन करें. 


स्टेप 2: यहां आपको टॉप पर '3 महीने का प्रीमियम' दिखाई देगा.


स्टेप 3: ₹0 के लिए 3 महीने पाएं पर टैप करें.


स्टेप 4: जारी रखने के लिए लॉग इन या साइन अप करें.


स्टेप 5: अपना कार्ड जोड़ें और ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए कन्फर्म करें.


मार्केट में ये ऐप्स भी देते हैं समान सर्विस


Wynk Music, Gaana और Sawan भी स्पोटिफाई के जैसी ही सर्विस देते हैं. Wynk म्यूजिक में तो आप गानों को डाउनलोड भी कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो इन ऐप्स को भी ट्राई कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें 


इससे पहले नहीं देखी होंगी इतनी कलरफुल वॉशिंग मशीन, जानिये क्या खास है इस न्यू लॉन्च वॉशिंग मशीन में