Spotify: म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके रोलआउट होने के बाद वो यूट्यूब को भी टक्कर दे पाएगा. दरअसल, स्पॉटिफाई का इस्तेमाल अभी तक आपने सिर्फ म्यूज़िक सुनने के लिए ही किया होगा, लेकिन अब आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल म्यूज़िक वीडियो देखने के लिए भी कर पाएंगे.


स्पॉटिफाई अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूज़िक वीडियो फीचर लाने की टेस्टिंग कर रहा है. फिलहाल कंपनी अपने इस नए फीचर को कुछ प्रीमियम बीटा यूज़र्स के लिए रोल आउट किया है, लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही कंपनी इस फीचर को आम यूज़र्स के लिए भी रोलआउट कर सकती है.  


स्पॉटिफाई का म्यूज़िक वीडियो


स्पॉटिफाई में म्यूज़िक वीडियो फीचर आने के बाद यूट्यूब का कंप्टीशन बढ़ जाएगा, क्योंकि अभी तक किसी भी म्यूज़िक का वीडियो देखने के लिए दुनियाभर के ज्यादातर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, यूट्यूब पर सिर्फ म्यूज़िक वीडियो ही नहीं बल्कि और भी कई तरह की वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन स्पॉटिफाई पर शायद सिर्फ म्यूज़िक वीडियो की स्ट्रीमिंग की जाएगी.


स्पॉटिफाई ने कंफर्म किया है फुल लेंथ म्यूज़िक वीडियो स्ट्रीमिंग की सर्विस फिलहाल यूके, नीदरलैंड्स, पौलेंड, स्वीडन, जर्मनी, इटली, ब्राजील, कोलम्बिया, फिलिपींस, इंडोनेशिया और केन्या के प्रीमियम बीटा यूज़र्स के लिए जारी की गई है. कंपनी का टागरेट का है कि उन्हें 2023 तक 1 बिलियन यूज़र्स बनाने हैं. 


शॉर्ट्स सर्विस भी की थी लॉन्च


स्पॉटिफाई के इस नए फीचर के चालू होने के बाद यूट्यूब के साथ-साथ एप्पल म्यूज़िक को भी टक्कर मिलेगी, क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूज़र्स स्पॉटिफाई के लिए आकर्षित हो सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले साल स्पॉटिफाई ने यूट्यूब की तरह ही शॉर्ट वीडियो सर्विस भी लॉन्च की थी, जिसके जरिए यूज़र्स 30 सेकेंड तक की अपनी वीडियो बनाकर स्पॉटिफाई पर अपलोड कर सकते हैं.  


ऐसे में स्पॉटिफाई के नए प्लान्स को देखकर लगता है कि 2030 तक एक बिलियन यूज़र्स करने के लिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म में कुछ बड़े और अहम बदलाव या नई सर्विसेज़ को जोड़ सकती है.


यह भी पढ़ें:


इस होली पर पिचकारी लॉन्च करने की तैयारी में शाओमी, जानें इसकी खास बातें