इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भारत समेत दुनियाभर काफी पॉपुलर है. अपने बेहतरीन फीचर और सर्विस के लिए ये ऐप सबकी पसंद बना हुआ है. ऐप में नया फीचर आया है जिसके बाद ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स ग्रुप्स या चैट्स के नोटिफिकेशंस को हमेशा के लिए म्यूट कर सकेंगे. कई बार हमें न चाहते हुए भी हमें किसी खास व्हाट्सऐप ग्रुप में रहना पड़ता है लेकिन हम उनकी नोटिफिकेशंस से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अब इस फीचर के बाद इस समस्या से छुटकारा मिलेगा.


हमेशा के लिए कर सकेंगे Mute
WhatsApp ने इस नए फीचर 'Always Mute' के बारे में अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से दी है. अगर आप किसी ग्रुप की Mute Notifications सेटिंग्स में जाएंगे तो यहां 1 Week और 8 hours के साथ आपको तीसरा ऑप्शन Always का दिखाई देगा. इससे पहले Always के बजाय 1 Year का ऑप्शन मिलता था. यानी कि आप किसी अनचाहे ग्रुप की नोटिफिकेशंस को एक साल की बजाय हमेशा के लिए म्यूट कर सकेंगे.


लंबे समय तक टेस्टिंग के बाद अब कंपनी ने ये फीचर ऐंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप्स पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है. इस नए फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको ऐप को अपडेट करना होगा. अपने ऐंड्रॉयड या फिर iOS में व्हाट्सऐप अपडेट करें और इसके बाद ऐप ओपन करें.


ऐसे यूज करें ये फीचर
जिस व्हाट्सऐप ग्रुप को आप म्यूट करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
अब चैट विंडो में टॉप राइट पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें सेटिंग्स मेन्यू पर क्लिक कर उसे ओपन करें.
इसके बाद आपको यहां Mute Notifications ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करें.
इसके बाद आपको 8 hours, 1 week और Always का ऑप्शन दिखेगा.
इनपर टैप कर आप चैट म्यूट कर सकते हैं, इसके बाद मेसेज आने पर उसका नोटिफिकेशन आपको नहीं दिखाई देगा.
अब आप ऐप ओपन कर मेसेजेस पढ़ सकते हैं और इसी तरह चैट Unmute भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


बायोमेट्रिक लॉक समेत Whatsapp ला रहा ये धांसू फीचर्स, अब और भी बेहतर होगा एक्सपीरिएंस

आपके देखने से पहले ही WhatsApp मैसेज डिलीट हो जाए तो नो टेंशन, इस ट्रिक से रिकवर हो जाएंगे मैसेज