Snapchat My AI: चैट जीपीटी के बाद AI ने तेजी से रफ़्तार पकड़ी और अब ये अलग-अलग प्रोडक्ट और सेर्विसेज में इंटिग्रेटे होने लगा है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, Koo और स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्म पर AI का सपोर्ट दिया जा चुका है. स्नैपचैट ने हाल ही में My Ai को ग्लोबली रिलीज किया था. इससे पहले ये केवल पेड सब्सक्राइबर के पास मौजूद था. फ्री वर्जन में आते ही लोगों ने इस AI चैटबॉट से बातचीत करना शुरू किया और कई विषयों पर जानकारी हासिल की. स्नैपचैट ने MyAI stats भारत, US, फ्रांस और ब्रिटैन रीजन के जारी किए हैं. इस स्टैट्स में मजेदार बात निकलकर सामने आई है.

Continues below advertisement

लगभग 150 मिलियन स्नैपचैटर्स MyAI के साथ बातचीत कर रहे हैं और अब तक 10 बिलियन से अधिक मेसेजेस भेजे जा चुके हैं. रिपोर्ट में ये बात निकलकर सामने आई कि 100 मिलियन से अधिक लोगों ने My Ai से जोक्स पूछे हैं जबकि 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने जन्मदिन, शादी, ग्रेजुएशन, और गोद भराई के लिए AI से उसके सुझाव मांगे हैं. इसके अलावा लगभग 6 मिलियन मेसेजेस कला और डिज़ाइन प्रेरणा के बारे में थे और 4 मिलियन से अधिक वार्तालाप गिटार बजाने और गीत लिखने के बारे में थे. यानि जिस मकसद से कंपनी इस AI टूल को ऐप पर लेकर आई थी वो सच हो रहा है और यूजर एंगेजमेंट ऐप पर बढ़ रहा है.

इन सब चीजों के लिए भी AI की ली गई मदद 

रिपोर्ट में ये भी कंपनी ने बताया कि 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने टॉप ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन, 1 मिलियन लोगों ने डिज़्नीलैंड, डिज़्नीवर्ल्ड और अन्य थीम पार्कों,लगभग 10 लाख यूजर्स ने होटल और सामान्य यात्रा टिप्स, 5 मिलियन यूजर्स ने रेस्टोरेंट और 5 मिलियन से अधिक मेसेजस मैकडॉनल्ड्स और लगभग 1.5 मिलियन वार्तालाप स्टारबक्स के बारे में AI से किये गए थे.

Continues below advertisement

खाने-पीने को लेकर भी AI से जमकर सवाल पूछे गए और 30 लाख लोगों ने रेसिपी के बारे में सुझाव मांगे और 20 लाख लोगों ने स्वस्थ भोजन और स्नैक्स के बारे में AI से बातचीत की. इसी तरह 12 मिलियन मेसेजस स्किनकेयर और 11 मिलियन मेसेजेस हेयर केयर से जुड़े हुए थे. 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने एजुकेशन और कॉलेज यूनिवर्सिटीज के बारे में भी सर्च किया है.

यह भी पढ़ें: Instagram ने ग्लोबली रोलआउट किया Channel फीचर, इस तरह करना है यूज