Online SMS Scam: आजकल हर तरफ ऑनलाइन स्कैम की खबरें सुनने को मिल रही हैं. जब से यूपीआई और दूसरे डिजिटल तरीकों से पेमेंट किया जाने लगा है, तभी से हैकर्स की नजर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगने की है. एक बार फिर ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिससे आपको सावधान रहने की बेहद जरूरत है. 


दरअसल, बेंगलुरु की रहने वाली बिजनेसवुमेन अदिति चोपड़ा ने एक बड़े स्कैम के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि एक और दिन और एक और धोखाधड़ी! (यानी बहुत हो गया, अब और नहीं!) आप सभी को ये पढ़ने और ध्यान देने की जरूरत है कि पैसों से जुड़े किसी लेनदेन पर भरोसा न करें.


क्या है पूरा मामला


अदिति ने स्कैम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह ऑफिस कॉल पर थीं, तभी किसी (बुजुर्ग आवाज में) ने उन्हें कॉल किया और कहा कि उन्हें उनके पिता को पैसे भेजने हैं. लेकिन उनके बैंक अकाउंट में कोई दिक्कत थी, इसलिए वो रकम उन्हें भेजना चाहते थे. फिर उस शख्स ने अदिति का मोबाइल नंबर सुनाया. जब अदिति का नंबर कन्फर्म हुआ, तब उसके फोन पर एक SMS आया.






अदिति ने आगे लिखा कि पहले मुझे 10 हजार रुपये क्रेडिट होने का एसएमएस आया और उसके बाद फिर 30 हजार रुपये जमा होने का मैसेज आया. एसएमएस आने के दौरान ही अदिति उस शख्स से ही फोन पर बात कर रही थी. अचानक शख्स ने घबराते हुए कहा कि  'बेटा, मुझे तो सिर्फ 3 हजार रुपये भेजने थे, लेकिन गलती से 30 हजार  रुपये भेज दिए, प्लीज आप बाकी पैसे वापस भेज दें, मैं डॉक्टर साहब के यहां खड़ा हूं, उन्हें पैसे देने हैं. 


अदिति ने आगे बताया कि मैं अपने पिता को अच्छे से जानती हूं, वो पैसों के मामले में तीन-चार बार जांच करते हैं, चाहे रकम कितनी भी हो. मैंने अपना बैंक अकाउंट चेक करने के बाद एक मिनट में वापस फोन किया, तो मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया था. आप सभी को ये याद रखने की जरूरत है कि कभी भी किसी एसएमएस पर भरोसा न करें. ये सिस्टम धोखाधड़ी करने वालों के लिए आसानी से फंसाने वाला होता है.


यह भी पढ़ें:-


अनजान लड़कियों से दोस्ती करना हुआ बेहद आसान, इस Dating App ने लॉन्च किया कमाल का फीचर