पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर शादी को कैंसिल कर दिया गया. कई रिपोर्ट्स में शादी पोस्टपोन होने की बात कही गई थी. अब खुद स्मृति और पलाश ने बयान जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. स्मृति ने कहा कि उनकी शादी कैंसिल हो गई है और अब आगे बढ़ने का समय है. इसी तरह पलाश ने कहा कि उन्होंने पर्सनल रिलेशनशिप से आगे बढ़ने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर क्या कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
एक्स पर @TheBluePen25 हैंडल ने स्मृति के बयान वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'महिलाओं, स्मृति की तरह बनो. कुछ भी हो जाए. 'कल शादी है,' 'आज एंगेजमेंट है,' 'वो चार लोग क्या कहेंगे,' 'रिश्तेदारों को क्या मुंह दिखाएंगे?' ये सारे बहाने छोड़ दो. अपने जीवन में रेड फ्लैग को खारिज कर दो.' उन्होंने आगे लिखा कि आपकी दिमागी शांति और स्वाभिमान सबसे ऊपर है.
एक और यूजर ने लिखा कि चैंपियन हमेशा चैंपियन ही रहती है. भले ही बात ग्राउंड की हो या जिंदगी की.
एक अन्य यूजर ने स्मृति की फोटो शेयर करते लिए लिखा कि वो क्वीन की तरह आईं. कोई ड्रामा नहीं. सिर्फ सम्मान. इस लड़की को बहुत सारा प्यार और स्ट्रेंग्थ. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा की स्मृति के लिए बहुत सम्मान. उन्होंने पलाश को अनफॉलो भी कर दिया है. यह बहुत कुछ बताता है.
पलाश के बारे में ये बातें लिख रहे लोग
पलाश मुच्छल को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बंटे हुए हैं. कई लोग स्मृति मंधाना को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं तो कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
सबसे ज्यादा बिक रहा यह आईफोन, दुनियाभर में जबरदस्त डिमांड, देखें मोस्ट सेलिंग फोन की पूरी लिस्ट