Zanco tiny t1 Smartphone: आज के टाइम में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हम जहां भी जाते हैं, स्मार्टफोन  अपने साथ लेकर जाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें स्मार्टफोन या मोबाइल हैंडल करने में मुश्किल होती है तो हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन है. 


इस फोन का नाम Zanco Tiny T1 है, जो कि क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है. इस फोन का वजन सिर्फ 13 ग्राम है. इतना छोटा होने के बावजूद भी आप इस फोन से कॉल के साथ ही टेक्स्ट भी कर सकते हैं. इस फीचर फोन की मदद से कॉल और मैसेज भेजे जा सकते हैं. 0.49 इंच स्क्रीन वाला ये फोन अल्फान्यूमेरिक की बोर्ड के साथ आता है. 


Zanco Tiny T1 रखता है ये फीचर्स


Zanco का ये फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है. इस फोन में 300 कॉन्टेक्ट आसानी से सेव कर सकते है. Zanco tiny t1 में मीडियाटेक MTK6261D प्रोसेसर 32 एमबी रैम और 32 एमबी स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस 200mAh की बैटरी के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि ये तीन दिन की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ देता है. वहीं 180 मिनट टॉकटाइम बैटरी लाइफ देता है. इसमें 0.49 इंच 64 x 32 पिक्सल OLED स्क्रीन दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है. 


Zanco tiny t1 में 2G, ब्लूटूथ, यूएसबी का विकल्प दिया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फोन में यूजर इंटरनेट एक्सेस नहीं कर सकते. फोन में नीचे की ओर लाउडस्पीकर और माइक दिए गए हैं. Zanco tiny t1 की लॉन्चिंग के वक्त कीमत 30 यूरो (लगभग 2,711 रुपये) थी. अन्य फीचर्स की बात करें तो कुछ दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें नैनो सिम कार्ड स्लॉट, backlit T9 कीपैड, माइक्रो USB और ब्लूटूथ दिया गया है. ये 300 तक फोन बुक मेमोरी और 50 SMS को सपोर्ट करता है.


यह भी पढ़ें:-


हर कोई पूछेगा कहां से लिया? इन 5 Hair Dryer पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, यहां देखें डील