Samsung Galaxy Price: नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेना है तो हम आपको यहां सैमसंग के स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में अपने फोन्स की नई सीरीज लॉन्च की थी. अब कंपनी ने अपने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की कीमत में 55000 रुपये तक की कटौती कर दी है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.


फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 7.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह एक फोल्डेबल फोन है इसलिए इसमें 2 डिस्प्ले दी गई हैं.  कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दिए गए तीनों कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं इसके दोनों डिस्प्ले में 10-10 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. फोन गूगल के एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 


फोन में 12जीबी की रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं इसमें 128 जीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है. यह एक डुअल सिम फोन है और दोनो सिम 4जी सपोर्ट के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 25 वॉट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आती है.


कीमत और ऑफर
अमेजन इस फोन की कीमत 1,89,999 रुपये है. इसकी कीमत में 55000 रुपये की कटौती की गई है. कटौती के बाद इसकी कीमत 134999 रुपये रह गई है. इसके अलावा इसे फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन को अलग अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड से 3000 रुपये महीने तक की EMI पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 14950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. किस पुराने फोन के बदले कितने रुपये की छूट मिलेगी यह फोन की कीमत और कंडीशन पर निर्भर करता है.


यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बेचने से पहले करने के लिए 5 चीज


यह भी पढ़ें: iPhone Unique Feature: आईफोन का यह म्यूजिक ट्रिक मिनटों में देगा आसपास बज रहे किसी भी गाने की पूरी जानकारी