World's First 440MP Camera Sensor: इस साल फरवरी में कोरियन कंपनी सैमसंग ने Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की थी. इसमें 200MP का कैमरा सेंसर कंपनी ने लोगों दिया था जो बेहतरीन फोटो क्लिक करता है. इस बीच ये खबर सामने है कि कंपनी 4 नए सेंसर पर काम कर रही है जिसमें सबसे खास 440MP का कैमरा सेंसर है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि ये कैमरा सेंसर स्मार्टफोन के लिए बन रहे हैं या किसी दूसरे पर्पज से कंपनी इन्हें तैयार कर रही है. वैसे सैमसंग पहले ये बात कह चुकी है कि उसका मकसद ह्यूमन ऑय के समान रिज़ॉल्यूशन वाला कैमरा बनाना है. नया 440MP का सेंसर इसी दिशा में उठाया हुआ कदम हो सकता है. जिन लोगों को नहीं पता कि हमारी आंखों का मेगापिक्सल कितना होता है तो ये करीब 576MP के आस-पास होता है.


इन 3 कैमरा सेंसर पर भी चल रहा काम 


टिपस्टर Revegnus ने उन तीन कैमरा सेंसर के बारे में भी जानकारी शेयर की है जिसे कंपनी डेवेलप कर रही है. इसमें एक 1.6-माइक्रोन पिक्सल के साथ 50MP ISOCELL GN6 सेंसर है जिसका इस्तेमाल चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कर सकती है. ये सैमसंग का पहला 1-इंच कैमरा हो सकता है जो सोनी के 1-इंच IMX989 सेंसर के साथ कंपीट कर रहा है. इसे विवो ने अपने फ्लैगशिप, वीवो X90 प्रो प्लस के लिए उपयोग किया है. 


दूसरा 0.7-माइक्रोन पिक्सल वाला 200MP HP7 सेंसर है, जिसे शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लिए योजनाबद्ध किया गया था, लेकिन हाई प्रॉडस्क्शन कॉस्ट के चलते इसे हटा दिया गया. तीसरा एक 320MP सेंसर है जो आगामी सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में देखा जा सकता है. ये कैमरा सेंसर मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है.


ISOCELL कैमरा सेंसर पर कंपनी कर रही काम 


सैमसंग अपने ISOCELL सेंसर के साथ स्मार्टफोन की कैमरा क्वॉलिटी को और आगे बढ़ाना चाहती है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S23 Ultra लॉन्च किया था, जिसमें 200MP HP2 कैमरा था. सैमसंग जल्द Galaxy S24 Ultra भी लॉन्च कर सकती है जिसमें 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 10MP पेरिस्कोप लेंस के साथ 200MP प्राइमरी कैमरा होने की खबर है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा. 


यह भी पढ़ें:


Intel CPUs में रिसर्चर्स को मिली खामी, आपकी सेंसटिव इनफार्मेशन हो सकती है लीक, तुरंत करें ये काम