साल 2021 में Samsung का आज सबसे बड़ा इवेंट Samsung Galaxy Unpacked 2021 होस्ट किया जाएगा. ये सैमसंग का सबसे बड़ा ग्लोबल इवेंट है. इस इवेंट में सैमसंग Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. S21 सीरीज में Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra की आज लॉन्चिंग हो सकती है. इसके आज होने वाले इस इवेंट में कंपनी नए Galaxy Buds Pro TWS और Galaxy SmartTag को भी लॉन्च कर सकती है. इस ग्लोबल वर्चुअल इवेंट की स्ट्रीमिंग Samsung के सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब पर की जाएगी. इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 8:30pm पर होगी. वहीं इंडियन कस्टमर्स के लिए कंपनी खासतौर से शाम 8pm पर अपना गैलेक्सी इंडिया अनपैक्ड इवेंट होस्ट करेगी. हालांकि इसमें सिर्फ इंडिया स्पेसिफिक अनाउंसमेंट्स ही होंगे. इस इवेंट के खत्म होने के बाद सेम ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर ग्लोबल अनपैक्ड इवेंट होस्ट किया जाएगा.


Samsung Galaxy S21 सीरीज लॉन्च
माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी Galaxy S21 सीरीज की लॉन्चिंग करेगी. हालांकि फिलहाल भारत में इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में Galaxy S21 की कीमत करीब 75,600 रुपये, Galaxy S21+ की  कीमत करीब 93,400 रुपये और Galaxy S21 Ultra की कीमत करीब 1,24,600 रुपये हो सकती है.


Samsung Galaxy S21के स्पेसिफिकेशन्स- अगर बात करें Galaxy S21के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसे ग्लोबल मार्केट्स में Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है वहीं US में इसे स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Galaxy S21 और Galaxy S21+ में फोटोग्राफी के लिए शानदार 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जबकि S21 Ultra में 108MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. खबर है कि Galaxy S21 Ultra में S पेन सपोर्ट का ऑप्शन भी हो सकता है.


कंपनी इस इवेंट में Galaxy Buds Pro को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy Buds Pro की कीमत करीब 14,500 रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं आज होने वाले इस इवेंट में Galaxy SmartTag को भी लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.


आज होने वाले Samsung के इस ग्लोबल इवेंट पर पूरी दुनिया की नज़रें हैं. Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट को आप भारत समेत अलग-अलग देशों में लाइव देख सकते हैं.