Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024: सैमसंग ने अपना एक नया टैबलेट ग्लोबली लॉन्च किया है. इस टैबलेट का नाम Samsung Galaxy Tab S6 Lite 2024 है, जो 28 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. साउथ कोरिया की इस दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपने इस टैबलेट के लॉन्च के लिए किसी तरह का इवेंट आयोजित नहीं किया. कंपनी ने चुपचाप अपने इस टैब को लॉन्च कर दिया है. यह सैमसंग एस सीरीज के टैबलेट्स में से सबसे सस्ता टैबलेट बताया जा रहा है. आइए हम आपको इस टैबलेट की सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.


इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले: इस टैबलेट में 10.4 इंच की TFT और WUXGA+ (2000 x 1200 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाली एक बड़ी स्क्रीन दी गई है.


कैमरा: सैमसंग ने अपने इस टैबलेट के पिछले हिस्से में 8MP और अगले हिस्से में 5MP का कैमरा सेटअप दिया है. 


प्रोसेसर: सैमसंग गैलेक्सी के इस नए टैब में Quad core 2.4GHz + Quad core 2.0GHz चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा.


सॉफ्टवेयर: यह टैब Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


रैम और स्टोरेज: इस टैबलेट में 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है.


बैटरी: इस फोन में 7040mAh की बैटरी दी गई है.


साउंड सिस्टम: सैमसंग के इस टैब में AKG के डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atoms के साथ आते हैं.


कनेक्टिविटी: इस टैबलेट में LTE और Wi-Fi कनेक्टिविटी वाले दो अलग-अलग वेरिएंट्स हैं. इसके अलावा इसमें Bluetooth v5.3 का सपोर्ट भी दिया गया है.


वजन और चौड़ाई: इस टैबलेट के Wi-Fi वाले वेरिएंट का वजन 465 ग्राम और LTE वाले वर्ज़न का वजन 467 ग्राम है. इसके अलावा इस टैबलेट की चौड़ाई 7.0mm है.


कलर्स: कंपनी ने इस टैबलेट को ऑक्सफोर्ड ग्रे, शिफॉन पिंक और मिंट कलर्स में लॉन्च किया है.


वेरिएंट्स और सबसे खास फीचर


इस टैबलेट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. LTE और Wi-Fi दोनों कनेक्टिविटी वाले मॉडल्स को दो वेरिएंट में खरीजा सकता है. पहला वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.


इस टैबलेट की सबसे खास बात है कि यह S-Pen सपोर्ट के साथ आता है. यब सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी टैब एस-सीरीज का एंट्री लेवल प्रॉडक्ट हैं, और इसमें भी कंपनी ने S-Pen का सपोर्ट दिया है, जो एक बड़ी बात है. इस टैब को कंपनी छात्रों और ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी बता रही है.


इस टैबलेट की बिक्री दुनियाभर के चुनिंदा मार्केट में 28 मार्च से शुरू हो जाएगी, लेकिन कंपनी ने अभी तक अपने इस नए टैबलेट के किसी भी वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है.


यह भी पढ़ें:


YouTube का बड़ा एक्शन, भारत के 22 लाख वीडियो डिलीट, 2 करोड़ से ज्यादा चैनल बैन