Samsung Galaxy Tab A8 launched in India: साउथ कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab A8 लॉन्च किया है. 10.5 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ इसमें 7,040mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा सैमसंग टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है. यह तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, पिंक गोल्ड और सिल्वर में लाया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत:
Samsung Galaxy Tab A8 price in Indiaयह Wi-Fi और Wi-Fi + LTE वाले दो वेरिएंट में आता है. वाईफाई के साथ 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इसी तरह Wi-Fi + LTE के साथ 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ 6300 रुपये से सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और दो रियर कैमरा जैसे फीचर्स
सैमसंग टैबलेट की बिक्री 17 जनवरी को अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022 के दौरान की जाएगी. ICICI बैंक कार्ड धारकों को 2000 रुपये का कैशबैक और 4,499 रुपये कीमत वाला बुक कवर सिर्फ 999 रुपये में दिया जाएगा. इसका सीधा मुकाबला Lenovo Tab P11 के साथ रहेगा, जिसके 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. लेनोवो टैब में 11 इंच डिस्प्ले और 7500mAh की बैटरी मिलती है.
ये भी पढ़ें: Best Wireless Earbuds: सबसे कम कीमत में बेहतरीन साउंड वाले 5 ईयरबड्स, दाम 999 रुपये से शुरू
Samsung Galaxy Tab A8 specificationsसैमसंग गैलेक्सी टैब 8 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 10.5 इंच का WUXGA TFT डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 1,920x1,200 पिक्सल रिजोल्यूशन और 80 फीसदी स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ आता है. टैब में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
तस्वीरों और वीडियो के लिए गैलेक्सी टैब ए8 में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Samsung Galaxy Tab A8 में 7,040mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन शामिल हैं.