Samsung Offer: अगर आप स्मार्ट टीवी, एसी, स्मार्टफोन, टैबलेट या कोई अन्य डिवाइस खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो ऐसा करने का यह सही समय हो सकता है. सैमसंग का फैब ग्रैब फेस्ट शुरू हो गया है. आठ दिनों तक चलने वाली इस सेल के दौरान सैमसंग डिजिटल अप्लायंसेज के साथ-साथ गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, एक्सेसरीज और वियरेबल्स की बड़ी सीरीज पर ऑफर्स और कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. ग्राहक सैमसंग डॉट कॉम से ऑनलाइन और देश में सैमसंग रिटेल स्टोर से ऑफलाइन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.


फैब ग्रैब फेस्ट के दौरान, ग्राहक सैमसंग टीवी जैसे फ्लैगशिप नियो QLED टीवी और क्रिस्टल 4K UHD टीवी पर 60 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. वहीं प्रीमियम सैमसंग विंडफ्री एसी, ट्विन कूलिंग प्लस डबल डोर रेफ्रिजरेटर, कर्ड मेस्ट्रो डबल डोर रेफ्रिजरेटर और एआई इकोबबल वाशिंग मशीन जैसे सैमसंग डिजिटल डिवाइस की एक सीरीज पर 57 फीसदी तक की छूट पा कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स पहली बार सैमसंग शॉप ऐप पर इन प्रॉडक्ट को खरीदने पर 4,500 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं.


फ्लैगशिप गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S20 FE 5G, गैलेक्सी M32, गैलेक्सी F22 और हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M53 5G और गैलेक्सी M33 5G सहित सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वीयरेबल और एक्सेसरीज 50 फीसदी तक की छूट पर उपलब्ध होंगे. सैमसंग गैलेक्सी बुक2 लैपटॉप पर 16 फीसदी तक की छूट मिलेगी. HDFC, ICICI और SBI बैंक के ग्राहक भी अपनी खरीदारी पर 20 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Smartphone: 15000 रुपये की रेंज में आते हैं ये सैमसंग, मोटोरोला जैसी कंपनियों के ये धांसू स्मार्टफोन


यह भी पढ़ें: Smartphone Data: आपके Android स्मार्टफोन में कहां कितना डेटा हो रहा है खर्च, कैसे करें इसकी निगरानी और कंट्रोल