Samsung: अमेरिका के आज यानी 9 जनवरी से शुरू हुए इवेंट सीईएस 2024 में सैमसंग ने कुछ खास इनोवेशन के साथ कई नए प्रॉडक्ट भी लॉन्च किए हैं. इस लिस्ट में नियो क्यूएईडी, माइक्रो एलईडी, ओएलईडी और लाइफस्टाइल डिस्प्ले शामिल हैं. आइए हम आपको इन सभी प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं.


Neo QLED 8K


सैमसंग के इस नए टीवी का नाम नियो क्यूएलईडी 8के है. कंपनी ने इस मॉडल में 4K और 8K दोनों तरह के टीवी डिजाइन किए हैं. डिजाइन की बात करें यह टीवी काफी ज्यादा पतला और बैजल लेस है. इस टीवी में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. आइए हम आपको इन फीचर्स की लिस्ट दिखाते हैं:



  • 8K AI अपस्केलिंग प्रो: इस फीचर की वजह से किसी भी कंटेंट की पिक्चर क्वालिटी शानदार हो जाती है.

  • एआई मोशन एनहैंसर प्रो: स्पोर्ट इवेंट्स के प्रसारण में यह फीचर आने वाली सामान्य परेशानियों को दूर करता है। 

  • रियल डेप्थ एनहैंसर प्रो : मिनी एलईडी को सटीक ढंग से कंट्रोल करने के लिए यह टीवी में तेजी से भागते दृश्यों में स्पष्टता, चमक और बारीकी लाता है। 

  • इसके अलावा इस टीवी में इनफिनिटी एयर डिजाइन, 2024 क्यू सिम्फनी, एक्टिव वॉयस एंप्लिफायर प्रो समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इस टीवी को ओवरऑल क्वालिटी को काफी अच्छा बनाता है.


माइक्रो एलईडी के फीचर्स


सैमसंग ने एक माइक्रो एलईडी भी लॉन्च किया है. यह सैमसंग की ट्रांसपेरेंट एलईडी है. इसकी स्क्रीन एक पारदर्शी ग्लास की तरह दिखती है. इसमें एक छोटी माइक्रो एलईडी चिप लगाने के साथ बेहद सावधानी से इसके निर्माण का दावा किया गया है. यह पारदर्शी माइक्रो एलईडी घरों में या बिजनेस की मीटिंग में स्क्रीन पर स्पष्ट और बिना किसी रुकावट के विजुअल्स दिखाने में मदद करेगा. इसमें मॉड्यूलर डिजाइन की स्क्रीन है, जो यूजर्स को अपने पसंद के हिसाब से किसी भी जगह में फिट होने के लिए स्क्रीन के आकार, साइज और रेश्यो में बदलाव कर सकते हैं.


OLED TV


सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च किए ओलेड टीवी का नया और अपग्रेड वर्ज़न भी लॉन्च किया है, जो पुराने मॉडल से करीब 20 फीसदी ज्यादा बेहतर है. इस टीवी में कलर को बैलेंस करने के लिए एआई टेक्नोलॉजी का सहारा लिया गया है. सैमसंग ने कई साइज में, 42 इंच से 83 इंच के अलग-अलग साइज में S90D और S85D टीवी लॉन्च किए हैं. इस टीवी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है. सैमसंग ने अपने टीवी के अलावा भी कई लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट को लॉन्च किया है, जिनमें प्रीमियम 8के प्रोजेक्टर, फ्रीस्टाइल सेकेंड जेनरेशन और नए साउंडबार्स को भी लॉन्च किया है.


यह भी पढ़ें: CES 2024 में लॉन्च हुआ Lenovo Tab M11, मिलेगी 11 इंच की बड़ी स्क्रीन, और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट