IPL 2025 में इस बार कुछ अलग और मजेदार देखने को मिला है. इस बार मैदान पर खिलाड़ी ही नहीं, एक प्यारा सा रोबोटिक डॉग भी सबका ध्यान खींच रहा है. ये कोई आम डॉग नहीं है, बल्कि कैमरा से लैस एक टेक्नोलॉजी वाला खास डॉग है जो दौड़ सकता है, कूद सकता है और अपने पैरों से दिल यानी हार्टी इमोजी भी बना सकता है.
क्या है ये रोबोटिक कैमरा डॉग?
IPL के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें फेमस कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने इस नए कैमरा डॉग का परिचय कराया. उन्होंने इसके साथ मस्ती की, रेस लगाई और ये भी दिखाया कि ये डॉग अपने पैरों से 'दिल की इमोजी' बना सकता है.
ये रोबोट भूरे रंग की फर जैसी कोटिंग में है और इसका चेहरा कैमरा की तरह है. इसमें ऐसा कैमरा लगा है जो GoPro जैसे एक्शन कैमरा जैसा काम करता है. इसका काम है मैदान के कोनों से 'पेट विजन' देना यानी ऐसे एंगल से मैच दिखाना जो अब तक दर्शकों ने शायद ही देखा हो.
खिलाड़ियों से भी मिला ये डॉग
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच से पहले ये डॉग खिलाड़ियों के बीच नजर आया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इसे देखकर खुश नजर आए, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल थोड़े कन्फ्यूज लग रहे थे. MI के गेंदबाज रीस टोपली तो तब चौंक गए जब ये डॉग अचानक अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो गया!
LSG और CSK के मैच में भी ये शानदार रोबोट मैदान पर नजर आया. जब कैमरा महेंद्र सिंह धोनी की तरफ गया तो उन्होंने मजाक में इसे उठाकर नीचे लिटा दिया. ये नजारा देखकर फैन्स हंसी नहीं रोक पाए.
फैन्स से नाम सुझाने की अपील
IPL ने फैंस से अपील की है कि वे इस नए रोबोट डॉग के लिए कोई अच्छा नाम सुझाएं. इससे फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग इसके लिए मजेदार और क्यूट नाम सुझा रहे हैं.
खेल प्रसारण में नई टेक्नोलॉजी का धमाका
ये रोबोटिक डॉग सिर्फ मस्ती के लिए नहीं है, बल्कि यह खेल प्रसारण की दुनिया में एक और बड़ा कदम है. आज के दौर में जैसे-जैसे कैमरा, ग्राफिक्स, बॉल ट्रैकिंग और वीडियो क्वालिटी में सुधार हो रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट और बाकी खेलों को देखने का मजा भी दोगुना हो रहा है.