WhatsApp Rules: यूं तो मौजूदा समय में कई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) का विकल्प लोगों के सामने मौजूद है, लेकिन अपने खास फीचर्स (Features) और ईजी टु यूज (WhatsApp Easy to Use) की वजह से व्हाट्सऐप (WhatsApp) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसका पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल काम के लिए भी जमकर इस्तेमाल होता है. इसी कड़ी में लोग इस पर ग्रुप (WhatsApp Group) भी बनाते हैं. आप में से अधिकतर लोग कई व्हाट्सऐप ग्रुप पर जुड़ें होंगे. कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो ग्रुप के एडमिन (Group Admin) भी होंगे. अगर आप भी किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल ग्रुप पर अगर व्हाट्सऐप पॉलिसी का उल्लंघन होता है तो आपको जेल भी हो सकती है. यहां हम बता रहे हैं ऐसी 5 चीजें जिन्हें नजरअंदाज करने पर आपको जेल हो सकती है.


1. राष्ट्र विरोधी कंटेंट शेयर होने पर


अगर किसी भी ग्रुप पर देश विरोधी (Anti National Content) कुछ भी कंटेंट  शेयर किया जाता है, तो न सिर्फ उसे शेयर करने वाला, बल्कि ग्रुप एडमिन (Group Admin) भी दोषी माना जाता है और ऐसी स्थिति में दोनों को जेल (Jail) हो सकती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत में ऐसा ही एक केस सामने आया था. अगर आफ ग्रुप एडमिन हैं, तो आपको यह सुनश्चित करना चाहिए कि ग्रुप पर ऐसा कोई कंटेंट न आए.


ये भी पढ़ें : How to use Mobile in Winter : ठंड में मोबाइल यूज करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो 'बीमार' हो सकता है आपका फोन


2. किसी के पर्सनल इमेज और वीडियो शेयर करने पर


किसी की पर्सनल फोटो (Personal Photo) और वीडियो (Video) को उसकी अनुमति के बिना शेयर करना गैरकानूनी है. अगर ग्रुप पर कोई यूजर किसी की फोटो और वीडियो को सर्कुलेट करता है, तो एडमिन भी नियम तोड़ने का दोषी माना जाएगा और उसे भी जेल हो सकती है.


3. हिंसा को बढ़ावा देने पर


अगर किसी ग्रुप पर कोई ऐसा कंटेंट शेयर किया जाता है, जिससे किसी कम्यूनिटी, धर्म और लोगों के बीच हिंसा (Violence) को बढ़ावा मिले या माहौल खराब हो तो उस स्थिति में भी ग्रुप एडमिन की गिरफ्तारी हो सकती है और उसे जेल जाना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें : Popular Games: भूल जाएंगे PUBG और बैटलग्राउंड, आ रहे ये 5 धांसू मोबाइल गेम


4. पोर्नोग्राफी शेयर करने पर


व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर पोर्नोग्राफी (Pornography) जैसे आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने पर भी मनाही है. खासकर चाइल्ड प्रोर्नोग्राफी (Child Pornography) से जुड़ा कोई भी कंटेंट अगर किसी ग्रुप पर शेयर होता है तो ग्रुप एडमिन को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.


5. झूठी खबर फैलाने पर


भारत सरकार (Indian Government) फेक न्यूज (Fake News) और फेक कंटेंट (Fake Content) के खिलाफ काफी सख्त है. इसे लेकर एक कानून भी बनाया जा चुका है. इसके तहत फेक न्यूज और फर्जी अकाउंट (Fake Account) चलाने वालों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है. अगर किसी ग्रुप पर इस नियम का उल्लंघन होता है तो इसके लिए एडमिन भी दोषी होता है और उसे जेल जाना पड़ सकता है.