JioCinema Brand Ambassador : जियो सिनेमा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर मिल चुका है. कंपनी ने रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. रोहित शर्मा, भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं. रोहित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माना जाता है. अब रोहित को एक और नाम से जाना जाएगा, और वो है जियो सिनेमा का ब्रांड एंबेसडर. महान खिलाड़ियों में से एक, हिटमैन रोहित शर्मा के पास कप्तान और खिलाड़ी के रूप में कई विश्व रिकॉर्ड हैं. कंपनी ने प्रेस रिलीज और ट्वीट के माध्यम से रोहित को ब्रांड एंबेसडर बनाने की जानकारी शेयर की है.
पहले स्टार स्पोर्ट्स के किए किया था साइन
दिलचस्प बात यह है कि शर्मा को पहले IPL के टीवी प्रसारण के किए स्टार स्पोर्ट्स ने साइन किया था. JioCinema के अनुसार, शर्मा अब JioCinema के एंबेसडर के रूप में डिजिटल स्ट्रीमिंग ऐप में आ गए हैं. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि वह टीवी से डिजिटल में चले गए हैं. क्या हम इसे तरह से समझ सकते हैं कि डिजिटल मीडिया, टीवी से आगे निकल रहा है? खैर यह अभी भी बहस का ही विषय है. JioCinema अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रोहित शर्मा के साथ एड भी जारी कर चुका है. एड की आप यहां देख सकते हैं.
JioCinema और Star के बीच मुकाबला
ऐसा लग रहा है कि JioCinema न केवल इंडस्ट्री टैलेंट, दर्शक और एडवरटाइजर्स बल्कि स्टार ब्रांड एंबेसडर भी अपनी तरफ खींच रहा है. JioCinema के एक अधिकारी ने कहा, हम अपनी सुधार जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डिजिटल स्ट्रीमिंग हमारे लाखों दर्शकों को अनूठा अनुभव प्रदान करे.
बता दें कि JioCinema और Star दोनों ही IPL के आसपास हाई मार्केटिंग कैंपेन चला रहे हैं क्योंकि वे दर्शकों और एडवरटाइजर्स दोनों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. दिनों के बीच कड़ा मुकाबला है. JioCinema ने सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना जैसे नामों को भी अपना एंबेसडर बनाया है.
यह भी पढ़ें - Vivo T2 X 5G: शुरू हुई इस सस्ते 5G फोन की सेल, 3 कलर और स्टोरेज वेरिएंट का है ऑप्शन