Jio New Recharge Plan: पिछले महीने रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) की टैरिफ दरें बढ़ा दीं थीं. अब सभी प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने-अपने कस्टमर्स (Customers) को लुभाने के लिए बजट वाले नए-नए रिचार्ज प्लान लेकर आ रहीं हैं. इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये से कम दाम वाला एक प्लान लॉन्च कर दिया है. 91 रुपये वाले इस रिचार्ज में ग्राहकों को बहुत कुछ मिलने जा रहा है. इस रिचार्ज प्लान में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, इस पर आइए करते हैं विस्तार से बात.


मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी


91 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी. अगर कॉलिंग (Calling) की बात करें तो यह 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) है. यानी आप वैलिडिटी तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल (Unlimited Calling) कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Spam Calls: हर घंटे 27000 स्पैम कॉल के साथ चौथे नंबर पर भारत, जानिए कौन हैं टॉप 3 में


एसएमएस (SMS) और मोबाइल डेटा (Mobile Data) कितना


इस प्लान (Plan) में ग्राहकों को 50 एसएमएस (SMS) की भी सुविधा मिलेगी. अब बात अगर इंटरनेट (Internet) की करें तो इस प्लान में आपको रोजाना 100 एमबी डेटा मिलता है. रिलायंस जियो (Jio) आपको इस प्लान के तहत 200 एमबी अतिरिक्त डेटा भी मुहैया कराएगा. कुल मिलाकर इस प्लान में आपको 28 दिन के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है. अगर इस प्लान को ओवरऑल देखा जाए तो यह उन लोगों के लिए शानार है, जिनका इंटरनेट का यूज ज्यादा नहीं है और वे सस्ते प्लान (Cheapest Plan) की तलाश में रहते हैं.


ये भी पढ़ें : Whatsapp Feature: व्हाट्सऐप स्टेट्स से वीडियो और फोटो कैसे करें डाउनलोड, ये रहे दो तरीके