Reliance Jio New Plan: जियो के 28 दिन वाले प्लान के लिए पहले 149 रुपये लगते थे लेकिन अब इसी प्लान के लिए ग्राहकों को 198 रुपये देना होगा. इसी तरीके से 84 दिनों के लिए जियो का प्लान पहले 399 का आता था लेकिन अब 448 रुपये में ये प्लान आएगा. वहीं 365 दिनों के प्लान के लिए जियो 1699 रुपये लेता है और इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान की वजह से ग्राहकों को काफी दिक्कत हो रही है. Reliance Jio भी अपना नया टैरिफ प्लान छह दिसंबर से लागू करेगा. Reliance Jio ने भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने पुराने प्लान्स के दरों में बढोतरी की है. हालांकि इसके मद्देनज़र Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए एक ऑल-इन-वन प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 1776 रुपये हैं और यह 336 दिनों की पल्ान है.

क्या है नया प्लान Reliance Jio के इस नए प्लान के लिए आपको 1,776 रुपये खर्च करने होंगे (मतलब 444 रुपये). 444 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इस हिसाब से जियो के इस नए प्लान की वैधता 336 दिनों (84 x 4) की होगी.

क्या मिलेगा इस प्लान में

इस प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए कुल 4,000 मिनट्स, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है. यहां ये बता दें कि एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन ने तीन दिसंबर से अपने प्लान टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं, जबकि Reliance Jio के नए टैरिफ प्लान छह दिंसबर से लागू हो जाएंगे.

नए टैरिफ में बढ़ा हुआ रेट क्या होगा

जियो के 28 दिन वाले प्लान के लिए पहले 149 रुपये लगते थे लेकिन अब इसी प्लान के लिए ग्राहकों को 198 रुपये देना होगा. इसी तरीके से 84 दिनों के लिए जियो का प्लान पहले 399 का आता था लेकिन अब 448 रुपये में ये प्लान आएगा. वहीं 365 दिनों के प्लान के लिए जियो 1699 रुपये लेता है और इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.