नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की सब-ब्रैंड कंपनी Redmi ने एक ऑनलाइन इवेंट में नया स्मार्टफोन नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन पेश किया. Redmi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Note 9 Pro Max को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. बहुत समय के बाद इस बार कंपनी ने अपने नए फोन के डिजाइन पर काफी काम किया है. डिजाइन के मामले में ये प्रीमियम नजर आते हैं.
कीमत और वेरिएंट
Redmi Note 9 Pro Max में तीन वेरिएंट मिलते हैं जिनमें 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट शामिल हैं. इस फोन की कीमत 14999 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इस फोन को ऑरोरा ब्लू, वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा है. इस फोन की बिक्री 25 मार्च से मी.कॉम, ऐमजॉन इंडिया, मी स्टूडियो और मी होम स्टोर पर शरू होगी.
Redmi Note 9 Pro Max के सभी वेरिएंट की कीमतें
- 6GB+64GB: 14,999 रुपये
- 6GB+128GB: 16,999 रुपये
- 8GB+128GB: 18,999 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नए Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन के फ्रंट और बैक साइड पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में 64MP Quad कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है.
पावरफुल बैटरी
इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. आज तक redmi के जितने भी फ़ोन भारत में मौजूद हैं, उनमें से इस फोन में सभी बड़ी बैटरी इसी फोन में दी गई है. इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया है. कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 20 दिन से ज्यादा स्टैंडबाय टाइम देती है.
यह भी पढ़ें