नई दिल्ली: रेडमी के पॉपुलर फोन सीरीज रेडमी नोट 9 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इसे अभी घरेलू देश चीन में लॉन्च नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि इसे चीन में 5G सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा जाएगा. वहीं इस बीच इस फोन की कुछ जानकारियां सामने आई हैं.


लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी नोट 9 5जी में एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, हालांकि इसका साइज क्या होगा फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है. लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं फोन में 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी जो, 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फोन को 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा.


अगले महीने हो सकता है लॉन्च


रेडमी नोट 9 5G कब लॉन्च होगा इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फोन अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. अगर कीमत की बात करें तो इस 5G फोन की कीमत Redmi K30 I 5G से कम हो सकती है.


Google Pixel 4a से होगा मुकाबला


अगले महीने Google Pixel 4a भी लॉन्च होने वाला है. रेडमी नोट 9 5G की टक्कर इस फोन से हो सकती है. गूगल के इस फोन में 5.81 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल हो सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नेपड्रैगन 730 चिपसेट मिल सकता है. यह फोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. माना जा रहा है कि यह फोन फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिहाज से काफी खास होगा.


ये भी पढ़ें


Redmi 9A भारत में जल्द होने जा रहा है लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला

Apple लॉन्च कर सकता है iPhone 12 के 4G मॉडल, जानें- कितने सस्ते होंगे दाम