Redmi Note 8 आज सेल के लिए उपलब्ध है. फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर उपलब्ध है. ऐसे में आइए जानते हैं इस फोन पर क्या खास ऑफर मिल रहे हैं. साथ ही Redmi Note 8 में क्या खास फीचर्स है ये भी जान लेते हैं.


Redmi Note 8 पर की कीमत और ऑफर्स


इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये है. इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Amazon पर Airtel की ओर से 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर दोगुना डेटा का लाभ मिलेगा. HSBC कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, Mi.com पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.


क्या है खास फीचर्स

Redmi Note 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है. फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है. Redmi Note 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें पहला कैमरै 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं तीसरा और चौथा कैमरा 2+2 मेगा पिक्सल का है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4000mAH की बैटरी दी गई है.