चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की Redmi Note 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi Note 10S आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Mi के होम स्टोर के अलावा ये फोन आप Mi की वेबसाइट और अमेजन पर जाकर भी खरीद सकते हैं. साथ ही अन्य रीटेल स्टोर्स पर भी ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. मार्च में इस फोन को वैश्विक बाजार में उतारा गया था. भारत में Redmi Watch के साथ साथ इस फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं इस फोन में क्या-क्या खूबियां हैं. 


दो वेरियेंट में आता है ये फोन 


Xiaomi का Redmi Note 10S दो वेरियेंट में आता है. इसका 6GB RAM और 64GB के मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. जबकि 6GB RAM और 128GB के मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है. ये फोन डीप सी ब्लू, फ़्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक तीन तरह के कलर आप्शन में उपलब्ध है. Mi.com से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड या ईएमआई पर ये फोन खरीदने पर आपको कंपनी की ओर से 10 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा.  


फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले


Redmi Note 10S में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है. ये फोन Android 11 के साथ MIUI 12.5 पर चलेगा. साथ ही इस फोन में octa-core MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. Redmi Note 10S में अगर बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस फोन का वजन 178.8 ग्राम है.  


Redmi Note 10S में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


यह भी पढ़ें 


Battlegrounds Mobile India Pre-registration: बैटलग्राउंड मोबाइल के लिए आज से होगा प्री-रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन


एंड्रॉयड यूजर्स का इंतजार खत्म, इसी हफ्ते भारत में लॉन्च होगा क्लबहाउस ऐप