Xiaomi की पॉपुलर Redmi Note 9 सीरीज़ के बाद लोग अब Redmi Note 10 सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि अगली नोट सीरीज़ यानि रेडमी नोट 10 सीरीज़ को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी नोट 10 सीरीज़ को भारत में 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसके मार्च के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च किए जाने के संकेत दिए थे. आपको बता दें रेडमी नोट 10 सीरीज़ शाओमी की पॉपुलर रेडमी नोट 9 सीरीज़ का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने साल 2020 मार्च में लॉन्च किया था. आइये जानते हैं इस सीरीज में क्या खास हो सकता है.


खबरों की मानें तो इस सीरीज़ में रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नोट 10 5G और रेडमी नोट 10 4G जैसे स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं. हालांकि शियोमी की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि नया स्मार्टफोन हाई फ्रेश रेट और नए SoCs के साथ आ लॉन्च किया जा सकता है.


Redmi Note 10 में संभावित स्पेसिफिकेशन्स- मीडिया में लीक खबरों की मानें तो रेडमी नोट 10 में दो वेरिएंट्स हो सकते हैं. जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है. वहीं रेडमी नोट 10 Pro में आपको 3 वेरिएंट 6GB + 64GB स्टोरेज, 6GB + 128GB स्टोरेज, और टॉप मॉडल में 8GB +128 GB स्टोरेज भी दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस सीरीज में कंपनी 5,050mAh की पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकती है. फोन में 64 MP का कैमरा दिया जा सकता है.


Redmi Note 10 pro का मुकाबला मार्केट में Realme और Samsung जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन से हो सकता है. Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन में 8GB रैम 256GB स्टोरेज मिलता है. इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल का है. फोन में Exynos 9825 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसे एंड्रॉयड 9 और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया था. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में आपको 3,500mAh की बैटरी, 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.